नोखा में साइक्लोथोन से दिया फिट रहने का संदेश:-नवली गेट, रेलवे स्टेशन से होते हुए सभा स्थल पहुंचे साइकिलिस्ट, लोगों ने किया स्वागत
नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जन्म जयंती पर साइक्लोथोन कार्यक्रम हुआ। मारवाड़ी युवा मंच शाखा नोखा ने पूरे उत्साह उमंग एवं फिट रहने के संदेश के साथ आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरस कथा वाचक कन्हैयालाल पालीवाल ने साइकिल धारक खिलाड़ियों व अन्य विद्यार्थियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य अतिथि प्रभु प्रेमी ने बताया कि स्वस्थ जीवन हमारे जीवन की मूलभूत कुंजी है, यदि हम स्वस्थ फिट रहेंगे तो राष्ट्र के सच्चे करण धार बनकर राष्ट्र को प्रगति और उत्कर्ष की ओर ले जाएंगे। इसलिए हमें सदैव स्वस्थ्य के प्रति सचेतन एवं संवेदन रहकर अपने लक्ष्य को अर्जित करना है।nnnसभी साइकिलिस्ट रैली के रूप में नवली गेट, रेलवे स्टेशन, लखारा चौक, गांधी चौक, जंभेश्वर चौक होते हुए महावीर चौक, जैन चौक, लाहोटी चौक, पिंपली चौक होते हुए सभा स्थल पर पहुंचे। जहां पर उन्हें प्रशस्ति पत्र वितरित कर उनका सम्मान किया।nnnnनोखा के हृदय स्थल जैन चौक पर साइकिलिस्ट ने रुक कर सभी लोगों को जागरूकता का संदेश दिया एवं निरोग जीवन जीने के सूत्र दिए। जैन चौक निवासियों ने साइकिलिस्टों पर पुष्प वर्षा की एवं उनका हौसला बढ़ाया शहीद स्मारक पर आयोजित हुए।।nnइस कार्यक्रम में आसकरण भट्टड समाजसेवी नारायण जोशी, साइकिलिस्ट के कोच सांवरमल चिग्गा, सुनिल पूनिया, सुभाष गोदारा, अशोक सेन, चांद रतन डागा सहित अनेक प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। मंच के बारे में जयकरण चारण ने सभी को विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम की व्यवस्थाएं अशोक धारणिया और उसकी टीम ने संभाली। शाखा अध्यक्ष श्याम भादू ने आभार व्यक्त किया।