5 सितंबर तक होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन:नोखा कॉलेज में मेरिट लिस्ट जारी, सत्यापन के बाद ई-मित्र से जमा करानी होगी फीस
नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय नोखा में पीजी कक्षाओं में प्रवेश लेने के लिए प्रथम वरीयता सूची और प्रतीक्षा सूची जारी हो चुकी है। प्राचार्य प्रो. दिग्विजय सिंह ने बताया कि एमए हिन्दी में 60 सीटों, एमए समाजशास्त्र में 40 सीटों एवं एमएससी रसायनशास्त्र में 20 सीटों पर प्रवेश होगें।nnवरीयता और प्रतीक्षा सूची कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जा चुकी है। पीजी प्रवेश नॉडल अधिकारी डॉ. रणवीर सिंह ने बताया कि इन मेरिट एवं प्रतिक्षा सूचियों में सम्मिलित प्रवेशार्थी को 05 सितंबर 2023 तक अपने दस्तावेजों का महाविद्यालय में सत्यापन करवा कर ई-मित्र के माध्यम से फीस ऑनलाईन जमा करवानी होगी। निर्धारित तिथि तक दस्तावेज सत्यापन एवं फीस जमा नहीं करवाने पर प्रवेश नहीं होगा। प्रवेशार्थी अंतिम तिथि का इन्तजार न करते हुए तुरन्त अपने प्रवेश दस्तावेज सत्यापन एवं फीस जमा करवाने का कार्य करें। सभी अभ्यर्थी प्रवेश के लिए भरे गए। फॉर्म की नवीन प्रति का प्रिन्ट निकाल कर दस्तावेज अपने साथ अवश्य लावें।