19 सितंबर को रूणिचा रवाना होगी पदयात्रा:-4 हजार पदयात्री होंगे रवाना, तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप
नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा का प्रमुख पैदल यात्री सुखी संघ बाबा रामदेवरा दर्शन करने को लेकर 41वीं बार रुणिचा के लिए 19 सितंबर को रवाना होगा। जिसको लेकर अंतिम तैयारियां की जा रही है। संघ के सदस्य भंवर सिंह राजपुरोहित हिंयादेसर ने बताया कि 4 हजार से ज्यादा पैदल यात्रियों का दल 19 सितंबर को बाबा रामदेवजी की समाधि के दर्शन करने को लेकर रवाना होगा। जिसमें सभी पैदल यात्री 200 किलोमीटर पदयात्रा करके बाबा रामदेव की समाधि स्थल रुणिचा धाम में दर्शन करके घर परिवार और देश में खुशहाली की मंगल कामना करेंगे। भंवरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि 17 सितंबर को जिला अस्पताल के पास सुखी पान भंडार के आगे बाबा रामदेव जी का विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लोकप्रिय स्थानीय कलाकार बाबा रामदेव के भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। सुखी संघ 19 सितंबर मंगलवार को रवाना होगा। जिसका रात्रि विश्राम कक्कू गांव में होगा। संघ के पद यात्री को सेवादार ओर यात्री 25 सितंबर को बाबा रामदेव जी समाधी के धोक लगाएंगे।nnसुखी संघ के कटला चौक स्थित कार्यालय पर आज पूर्व अध्यक्ष मोहन महाराज पंचारिया, ताराचंद, चेनाराम, कमल संचेती, रामेश्वर छिम्पा, राम नारायण बिश्नोई, भंवरलाल, प्रेम नाई, मघाराम, श्री राम, गणेश राठी, पप्पू राम, राजकुमार, महेंद्र सिंह, भंवर सिंह, पप्पू संचेती सहित अनेक कार्यकर्ता जुटे हुए थे। चार हजार से ज्यादा पद यात्रियों के भोजन व्यवस्था के लिए 50 से ज्यादा रसोइयों की व्यवस्था की गई है, जो पैदल यात्रियों के सुबह नाश्ता, दोपहर का भोजन और शाम के भोजन की व्यवस्था शुद्ध देशी घी में करेंगे।