फायरिंग मामले में राजकार्य बाधा का आरोप:-रोडवेज ड्राइवर ने चार अज्ञात युवकों के खिलाफ दर्ज कराया मामला
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। बीकानेर में दो दिन पहले रोडवेज बस ड्राइवर पर फायरिंग करने के मामले में राजकार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए एफआईआर हो गई है। पुलिस ने चार अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। अब तक तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, ये गुट पिछले कई दिनों से आमने-सामने थे और बीकानेर के अलावा उदयपुरवाटी में भिड़ चुके थे। अस्पताल में भर्ती रोडवेज चालक रामसिंह के बयान पर पुलिस ने चार अज्ञात युवकों पर मामला दर्ज किया है। छानबीन के आधार पर पुलिस ने जस्सूसर गेट निवासी सुरेंद्र सिंह, राकेश माली और पुखराज कुम्हार को गिरफ्तार किया है। तीनों को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा। सीसीटीवी खंगालकर पुलिस ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस वारदात में इन तीन के अलावा और कितने युवक थे। पुलिस को शक है कि तीन-चार और युवक इस पूरे मामले में शामिल है। रोडवेज चालक राम सिंह के साथ लेखराम कंडक्टर था। बीकानेर-दिल्ली रूट पर आना-जाना रहता है। रविवार को सुबह भी दिल्ली से सवारियां लेकर बीकानेर आ रहे थे, तब उदयपुरवाटी के पास इनका झगड़ा हुआ था। इसके बाद रविवार शाम बीकानेर में म्युजियम सर्किल के आसपास ये फिर आमने-सामने हो गए। इस दौरान फायरिंग भी हुई। इसीलिए पुलिस ने अब आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ये भी पता लगा रही है कि इन लोगों के पास हथियार कहां से आया? जिन लोगों ने इनको हथियार बेचा है, उसका भी पता लगाया जा रहा है।n
कांस्टेबल सस्पेंड:- पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने घटनास्थल पर तैनात कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। ये घटना म्युजियम चौराहे पर हुई थी, जहां सत्यनारायण वहां तैनात था। पुलिस की उपस्थिति में फायरिंग हो गई, जिसे पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश पासवान ने गंभीरता से लिया। उनके आदेश पर ही कांस्टेबल को सस्पेंड किया गया है।