नोखा की हर्षिता दैया ने रेसलिंग में जीता गोल्ड:-नोखा पहुंचने पर किया सम्मान
नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल जोरावरपुरा नोखा की छात्रा हर्षिता दहिया ने 56 किलोग्राम भार वर्ग में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में आयोजित 13 वीं राष्ट्रीय स्तर की सब जूनियर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है। हर्षिता ने हरियाणा की पहलवान को चित करके यह मेडल हासिल किया है।nnnnnnहीराबाई गट्टानी बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल नोखा पहुंचने पर 17 से 19 वर्षीय छात्र-छात्रा कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माया बजाड़ ने हर्षिता का सम्मान किया। माया बजाड़ ने कहा कि हमारे सरकारी स्कूलों में प्रतिभाओं का खजाना भरा पड़ा है। जरूरत है मात्र इसको तरासने की। तरासने का काम करना है स्कूल के शिक्षकों को।nnnnसमारोह में धारनिया हीरो मोटर्स की ओर से राहुल धारणिया ने हर्षिता दैया को 5100 रुपए का नगद पुरस्कार, दामोदर जिसने कांस्य पदक जीता को 2100 का नगद पुरस्कार दिया। विकास अधिकारी राजेश व्यास, कोच अर्जुनराम, लक्ष्मण सारस्वत, मालाराम छींपा व निर्णायक मंडल के सभी सदस्यों ने विजेता विजेता पहलवानों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।nn