प्रभूप्रेमी महाराज ने भागवत कथा से प्राप्त राशि दान की:-15 गौशाला में दिए 3.26 लाख रुपए, गौ सेवकों ने जताई खुशी
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के राठी प्लॉट में आयोजित हुई भागवत कथा में प्रभूप्रेमी महाराज कन्हैयालाल पालीवाल के संकल्प व प्रेरणा से कथा में उपस्थित श्रोताओं द्वारा प्राप्त् 3 लाख 26 हजार रुपए की राशि प्रभुप्रेमी महाराज ने क्षेत्र की 15 गौशालाओं में भेंट की।n
इन गौशालाओं को नंदीशाला नोखा, गंगा गौशाला, सिंधु गांव गौशाला, हिम्मटसर गौशाला, काकड़ा गौशाला, बेरासर गौशाला, जसरासर गौशाला, सोवा गांव की गौशाला, माडिया गांव की मधुबन गौशाला, गजरूपदेसर गौशाला, तेहनदेसर चुरू गौशाला तथा सथेरण गांव की गौशाला को बराबर बराबर 21-21 हजार रुपए की राशि गौशालाओं को भेंट किए। पशु पक्षियों व गौ माता की सेवा में लगी हुई करणी एनीमल वेलफेयर संस्था नोखा को 11 हजार रुपए भेंट किए।
n
बीकानेर की बेसहारा बालकों की सर्वांगीण सेवा करने वाली संस्था रिद्धिसार फाउण्डेशन बीकानेर को बच्चों की शाला एडमिशन फीस के लिए 21000 रुपए संचालिक शोभा सुथार व प्रेम कुलरिया को प्रभूप्रेमी ने भेंट किया। कार्यक्रम संचालन जयकरण चारण ने किया। गौशालाओं को राशि वितरण समारोह में प्रभूप्रेमी महाराज के साथ रामकृष्ण खत्री, मुख्ययजमान सुरेश झंवर, समाज सेवी मुकेश लखारा, पार्षद राधेश्याम लखोटिया, पार्षद गोपीकिशन तिवाड़ी, महावीर साध, रामनारायण जोशी, मनोज राव, मदनलाल सोनी, अनिल दरक, जुगलकिशोर तिवाड़ी, महेश तिवाड़ी, रामेश्वर छींपा व गोकुलराम पंवार उपस्थित रहे।