सद्भावना यात्रा आंदोलन: बिश्नोई जाति को केंद्र में आरक्षण लागू करने की मांग, दिल्ली में हुई समाज के लोगों की बैठक

सद्भावना यात्रा आंदोलन: बिश्नोई जाति को केंद्र में आरक्षण लागू करने की मांग, दिल्ली में हुई समाज के लोगों की बैठक

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा मुकाम के तत्वावधान में रामलीला मैदान दिल्ली में गुरू जम्भेश्वर भगवान की वेदमयी वाणी से हवन, यज्ञ और पाहल के साथ सभा हुई। दूरभाष पर केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, महासभा संरक्षक विश्नोई रत्न चौधरी कुलदीप बिश्नोई और पूर्व सांसद जसवंत सिंह बिश्नोई के खुले आश्वाशन के बाद सद्भावना यात्रा आंदोलन स्थगित किया। बिश्नोई जाति को केंद्र में ओबीसी आरक्षण को लेकर मुकाम से रामलीला मैदान दिल्ली तक सद्भावना यात्रा सम्पन्न हुई और दिन भर हुई सभा के आयोजन के संबध में राष्ट्रीय प्रधान देवेन्द्र बूड़िया ने बताया कि राजस्थान और मध्यप्रदेश में राज्य सरकारों ने बिश्नोई जाति को ओबीसी आरक्षण दे रखा है। केन्द्र में ओबीसी आरक्षण के लिए अभिशंषा भेजी हुई है। अविलंब आरक्षण प्रदान करने की कार्यवाही करें। जबकि देश के शेष राज्यों में राज्य स्तर पर अभी आरक्षण नहीं दिया है। जबकि बिश्नोई जाति पिछड़ी जाति के सभी मानदंडों को पूरा करती है। बिश्नोईयों के साथ भेजी गई अभिशंषा में से जाट और मेव जाति को केंद्र में आरक्षण दे दिया गया। बिश्नोई जाति आरक्षण से अभी तक वंचित रह गया है। केंद्र में आरक्षण बिश्नोई जाति का हक बनता है।

सभा में उपस्थित बिश्नोई समाज के लोग

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के द्वारा बिश्नोई जाति को केंद्र में ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर महासभा के राष्ट्रीय प्रधान देवेन्द्र बूड़िया के नेतृत्व एवम् समाज के साधू संतों के सानिध्य में हजारों लोगों ने 29 दिसंबर 2023 को मुकाम, नोखा राजस्थान से रामलीला मैदान दिल्ली तक ऐतिहासिक सद्भावना यात्रा की। यात्रा मुकाम से रामलीला मैदान तक 8 वें दिन पहुंची। 05 जनवरी रात्रि को रामलीला मैदान में जागरण का आयोजन हुआ। 06 जनवरी को देश भर से हजारों की तादाद में लोग पहुंचे। शनिवार को जांबा महन्त भगवान दास, लालासर महन्त युवा, विद्वान आचार्य सच्चिदानंद, लालदास संत, संत राजूराम, संत बलदेवानंद, संत रघुवर दास, संत अमर दास की मौजूदगी में प्रात: गुरू जम्भेश्वर भगवान की वेदमयी वाणी से 120 शब्दों से हवन, यज्ञ और पाहल के साथ सद्भावना यात्रा की धर्म सभा राष्ट्रीय प्रधान देवेन्द्र बूड़िया की अध्यक्षता में हुई। जिसमें राजस्थान और मध्यप्रदेश में बिश्नोई जाति को केंद्र में तत्काल आरक्षण लागू करने और देश के शेष राज्यों में राज्य स्तर और केंद्र में आरक्षण देने की प्रक्रिया प्रारम्भ की मांग की गई। सभा में राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली राज्यों से भारी संख्या में बिश्नोई जाति के लोग उपस्थित हुए। सभा को अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के राष्ट्रीय प्रधान देवेन्द्र बूड़िया, आचार्य सच्चिदानंद सहित महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष देहडू, उपाध्यक्ष पतराम लोमरोड, उपाध्यक्ष सोम प्रकाश सिघड़, महासचिव रूपाराम कालीराणा, सचिव जयकिशन सारण, सचिव डॉ अशोक धारणीया, प्रदीप बिश्नोई उतर प्रदेश, दिल्ली प्रधान केके बिश्नोई, हिसार सभा प्रधान जगदीश कड़वासरा, फतेहाबाद प्रधान भूप सिंह गोदारा, सांचौर जिला प्रधान पूनमाराम बिश्नोई, पवन कुमार भादू, सांचौर युवा प्रधान डॉ दिनेश जांभाणी, गंगाराम पूनिया, राणाराम नैण,संध्या बिश्नोई, इंद्रजीत धारणिया, भागीरथ, शंकरलाल, ममता, मैना, मीनाक्षी, युदवीर सिंह, मनदीप, ओमप्रकाश, मनोहर लाल आदि ने संबोधित किया। राष्ट्रीय प्रधान बूड़िया ने बताया कि सभा के बाद आंदोलन के अगले चरण से पूर्व केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, चौधरी कुलदीप बिश्नोई और पूर्व सांसद जसवंत सिंह बिश्नोई के आश्वाशन के बाद सद्भावना यात्रा आंदोलन सर्व सम्मति से स्थगित किया गया। सभा में दिल्ली महासभा और मारवाड़ी व्यापारियों ने शानदार व्यवस्था दी। महसभा का प्रतिनिधि मंडल आगामी दिनों में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री सहित अन्य मंत्रियों से मिलकर आरक्षण की पुरजोर मांग करेगें।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page