श्रीश्याम मित्र मण्डल का वार्षिकोत्सव: कार्यक्रम का हुआ आयोजन, जयपुर की सुप्रसिद्ध गायिका उमा लहरी ने दी प्रस्तुतियां


नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा में श्री श्याम मित्र मण्डल का वार्षिकोत्सव शनिवार को जयपुर की सुप्रसिद्ध गायिका उमालहरी की सुमधुर वाणी में हुआ। श्री श्याम मित्र मण्डल,नोखा का चतुर्थ वार्षिकोत्सव शनिवार को भट्टड़ स्कूल प्रागण में शुरू हुआ मण्डल के संस्थापक गोपाल राठी ने बताया कि बाबा श्याम का आलौकिक श्रंगार करने दिल्ली से गगन भैया, ने किया निज मन्दिर पुजारी जी खाटू धाम इन्द्र सिंह चौहान भी कीर्तन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जयपुर से पधारी सुप्रसिद्ध गायिका उमा लहरी व मण्डल के समस्त गायक कलाकार ओम राठी, आसकरण भटृड़, महावीर पारीक, अनिल भार्गव ने अपने भजन पुष्प बाबा को समर्पित किए। बाबा की अखण्ड ज्योत, इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा, छप्पन भोग का महाप्रसाद बाबा को चढ़ाया गया। नोखा के समस्त श्याम प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।




