राजकीय बागड़ी महाविद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा 15 जनवरी से होगी आरम्भ, 27 तक चलेगी
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय, नोखा में कला, विज्ञान व वाणिज्य विषयों के प्रथम सेमेस्टर दिसम्बर-2023 की प्रायोगिक विषयों की परीक्षा 15 जनवरी से आरम्भ होगी। प्राचार्य प्रो. सत्य नारायण राजपुरोहित ने बताया कि महाविद्यालय में विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक कला, विज्ञान व वाणिज्य विषयों के प्रथम सेमेस्टर दिसम्बर-2023 की प्रायोगिक विषयों की परीक्षा दिनांक 15 जनवरी 2024 से 27 जनवरी 2024 के मध्य आयोजित की जानी है। प्रायोगिक परीक्षा के लिए नियमित छात्र अपना महाविद्यालय परिचय पत्र एवं फाईल साथ में आवश्यक रूप से लानी होगी तथा स्वयंपाठी विद्यार्थियों को प्रवेश-पत्र, फीस रसीद व अपनी पहचान के लिए फोटो युक्त कोई भी आईडी साथ में लानी होगी। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी संबंधित विभागाध्यक्ष से संपर्क कर सकते हैं।