नोखा के बागड़ी महाविद्यालय में दौड़ व बेडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्राचार्य प्रो. सत्य नारायण राजपुरोहित ने बताया कि महाविद्यालय में 8 जनवरी से 13 जनवरी तक खेल सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत खेल सप्ताह के चतुर्थ दिवस महाविद्यालय में एथेलेटिक्स दौड़ व बेडमिंटन (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल प्रभारी डॉ. रामकिसन चौधरी ने बताया की एथेलेटिक्स दौड़ प्रतियोगिता (पुरूष वर्ग) में 800 मीटर में देवी सिंह राठौड़, 400 मीटर में शिशुपाल सिंह राठौड, 200 मीटर में जगदीश जाट व 100 मीटर में जगदीश जाट विजेता रहे। महिला वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में 100 मीटर में राधा खदाव विजेता रही। बेडमिंटन (महिला) प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा प्रियंका सोनी विजेता एवं शिवानी उपाध्याय उपविजेता रही। खेल प्रभारी ने जानकारी दी कि खेल सप्ताह के पंचम दिवस को लम्बी कूद, उंची कूद, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो व बेडमिंटन (पुरूष) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।



