नोखा में स्वच्छ तीर्थ अभियान का शुभारंभ: पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मंदिर में लगाई झाड़ू, लोगों को किया जागरूक
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। सचिव आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार एवं स्वायत्त शासन विभाग राज. सरकार के निर्देशानुसार 14 से 21 जनवरी 2024 तक “स्वच्छ तीर्थ अभियान चलाये जाने के आदेश प्रदान किए गए है। जिसके तहत रविवार को नगर पालिका नोखा में तहसील परिसर स्थित “अर्केश्वर महादेव शिवालय मन्दिर परिसर में तहसीलदार एवं कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी नरेन्द्र बापेडिया के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।
केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार मंदिर परिसर के अन्दर एवं बाहर चारो तरफ विशेष साफ-सफाई एवं स्वच्छता कर पालिका क्षेत्र के सर्वधर्म के आम नागरिकों को सभी मंदिरों व सभी धार्मिक स्थलों के प्रति साफ-सफाई एवं स्वच्छता का संदेश दिया गया। साथ ही पालिका क्षेत्र के सभी मंदिरों और धार्मिक स्थलों की समग्र स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन में सुधार करने एवं अभियान पश्चात भी उक्त व्यवस्था निरन्तर रखने के लिए पालिका के संबंधित सफाई जमादार एवं सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया गया।
अभियान अन्तर्गत नायब तहसीलदार नरसिंह टॉक, उपेन्द्र मीणा सहायक अभियन्ता, सोहनलाल बरोड़ सहायक प्रशासनिक अधिकारी, अशोक शर्मा वरिष्ठ सहायक, मूलचन्द सेवग वरिष्ठ सहायक, विष्णु दत तंवर कम्प्युटर ऑपरेटर, रचना राठी, जयश्री औझा इत्यादि कार्मिको द्वारा मंदिर परिसर में झाडू लगाकर मंदिर परिसर को साफ किया गया।
इस अवसर पर मंदिर पुजारी श्री रामाकिशन पंचारिया द्वारा प्रदेश में धार्मिक स्थलों के प्रति “स्वच्छ तीर्थ अभियान” चलाये जाने पर केन्द्र एवं राज्य सरकार का आभार प्रकट किया गया तथा पालिका प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।