नोखा में भी अवैध खनन पर लगेगा अंकुश: जिले में 11 क्षेत्र चिह्नित, पांच विभागों की 8 टीमें बनीं
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। सरकार ने अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए कम कस ली है। शासन के आदेश पर बीकानेर जिले में 11 ऐसे संवेदनशील क्षेत्र हैं चिह्नित किए गए हैं, जहां माफिया गिरोह के लोग जमकर अवैध खनन करते हैं। उपखंड स्तर पर गठित चार विभागों के सदस्यों की 8 टीमें 17 दिन तक इन अवैध खनन वाले इलाकों में कड़ी निगरानी रखेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 11 जनवरी को उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को अवैध खनन रोकने और इसमें शामिल लोगों पर सख्ती बरतने के लिए कहा गया था। उसके बाद सभी जिलों में 15 जनवरी से 31 जनवरी तक अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।
बीकानेर जिले में जिप्सम, बजरी, बाल क्ले और मुर्रम का बड़े स्तर पर अवैध खनन होता रहा है। इसे रोकने के लिए कलेक्टर ने बीकानेर, बज्जू, कोलायत, खाजूवाला, छत्तरगढ़, नोखा, लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ़ में एसडीएम स्तर पर 8 टीमें बनाई हैं। इन टीमों में पुलिस, खान, राजस्व और वन विभाग के सदस्यों को शामिल किया गया है। इसके अलावा चार टोल नाकों पर परिवहन विभाग की टीमें तैनात रहेंगी जो अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्यवाही करेगी। जिले में अवैध खनन के 11 ऐसे क्षेत्र हैं जो सबसे ज्यादा संवेदनशील माने जाते हैं। उपखंड स्तर पर गठित टीमें सबसे ज्यादा निगरानी इन क्षेत्रों में रखेंगी और अवैध खनन, निर्गमन और भंडारण करने वालों पर कार्यवाही करेगी। इस बार अभियान से लेकर खनन माफिया पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश हैं। इसे देखते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों ने कमर कस ली है।
ये हैं वो 11 इलाके जहां होता है सबसे ज्यादा अवैध खनन
1. बज्जू तहसील : रणजीतपुरा थाना क्षेत्र में 6 बीएमआर और 25 एमजीएम में जिप्सम का।
2. कोलायत तहसील : कोलायत थाने के बीठनोक में जिप्सम, गजनेर थाने के हाड़ला भाटियान में बजरी और गंगापुरा व शरह किशनायत में बाल क्ले का।
3. खाजूवाला तहसील : खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र में चक 5 एसएसएम, दंतौर थाना क्षेत्र के चक 52 एमजीडब्ल्यूएम में जिप्सम का।
4. लूणकरणसर तहसील : लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र के धीरेरा गांव में जिप्सम का।
5. नोखा तहसील : – नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के रोड़ा गांव में बजरी का।
6. बीकानेर तहसील : – बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र के शोभासर में मुर्रम का।
पूर्व में दर्ज अवैध खनन के फरार अभियुक्तों को पकड़ेगी पुलिस
संयुक्त अभियान के दौरान पूर्व में दर्ज अवैध खनन और परिवहन के मामले खंगाले जाएंगे। इन मामलों में फरार अभियुक्त को लिस्ट तैयार होगी और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे। इस संबंध में डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने सभी जिलों के एसपी को दिशा-निर्देश दिए हैं। अवैध खनन की कार्रवाई के दौरान पुलिस, कर्मचारियों पर हमले और मारपीट की घटनाएं हुईं जिनके पुलिस थानों में मुकदमे दर्ज हुए। ऐसे मामलों का भी शीघ्रता से निपटारा कर फरार अभियुक्तों को पकड़ा जाएगा। अभियान में अवैध खनन की कार्रवाई के दौरान माफिया गिरोह के लोग, खनन स्थल का आकलन कर आवश्यक पुलिस बल के साथ दबिश देंगे। पुलिसकर्मी लाठी, ढाल, जैकेट, हेलमेट, पंप, एक्शन गन, टायर स्पाईक, मजबूत बैरिकेड्स जैसे संसाधनों के साथ कार्रवाई करेंगे।
इन चार टोल नाकों पर तैनात रहेगी परिवहन विभाग की टीमें
1. कोलायत रोड पर सालासर टोल नाका 2. पूगल रोड़ पर नूरसर फांटा 3. जामसर टोल नाका 4. जयपुर-जोधपुर बाइपास टोल नाका
सोमवार से अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त अभियान होगा। पांच विभागों के अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभियान की पूरी मॉनिटरिंग की जाएगी और गड़बड़ी या मिलीभगत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। -भगवतीप्रसाद कलाल, कलेक्टर
अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त अभियान में माफिया गिरोह पर सख्ती बरतने और गाडिय़ां पकड़ने के लिए कहा गया है। अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। – ओमप्रकाश,
आईजी बीकानेर रेंज
अवैध खनन, परिवहन और भंडारण रोकने के लिए टीमों का गठन किया गया है। संबंधित पांचों विभागों के अधिकारियों ने मीटिंग कर अभियान में ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई करने और माफिया गिरोह के लोगों को पकड़ने की रणनीति बनाई गई है। -श्याम कापड़ी, एमई खान विभाग