रामनवमी पर नोखा हुआ भगवामय: विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के तत्वावधान में विराट हिन्दू चेतना यात्रा निकली नोखा कस्बे के विभिन्न मार्गो से


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में रामनवमी के पावन अवसर पर रविवार शाम को विराट हिंदू चेतना यात्रा का आयोजन किया गया। लाहौटी चौक से शुरू हुई यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

यात्रा का शुभारंभ पूर्व विधायक बिहारी बिश्नोई ने भगवा ध्वज सौंपकर किया। इस दौरान भगवताचार्य कन्हैयालाल पालीवाल, संत माधव दास महाराज और संत गोपीराम महाराज ने अपने विचार रखे। विहिप नेता सतीश झंवर, ललित पालीवाल, गौतम सोनी, नारायण राठी, जीतू तापड़िया और मुरलीधर छींपा व्यवस्था में लगे रहे।


तीन किलोमीटर लंबी यात्रा लगभग तीन घंटे तक कस्बे के प्रमुख चौक, चौराहों और बाजारों से होकर गुजरी। युवा केसरिया साफा और पताकाओं के साथ चल रहे थे। यात्रा में एक दर्जन से अधिक झांकियां शामिल थीं, जिनमें बाल कलाकारों ने विभिन्न रूप धारण किए।

यात्रा में ऊंट, जेसीबी मशीन और खुली गाड़ियों पर लड़कियां भी सवार थीं। कस्बे के कई स्थानों पर शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। एसएचओ अमित स्वामी भारी पुलिस बल के साथ पूरे समय तैनात रहे।
इस अवसर पर भगवताचार्य कन्हैयालाल पालीवाल ने पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई से भगवान राम से संबंधित पाठ्यक्रम को स्कूली शिक्षा में शामिल करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में पार्षद देवकिशन चांडक, आसकरण भट्टड़, नारायण जोशी, सुरेंद्र भट्टड़, अमित पंचारिया, कालू भार्गव, राजाराम भादू, राधेश्याम लाहौटी, भगवाना राम भादू, नरेंद्र चौहान और उत्तम लूणावत सहित अनेक युवा उपस्थित रहे।



