नोखा में श्रीश्याम अखाड़ा भजन संध्या का आयोजन 10 अप्रैल को: बाबा श्याम का होगा विशेष श्रृंगार, खाटूश्याम निज मंदिर महंत मोहनदास महाराज आएँगे


नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा में 10 अप्रैल को श्रीश्याम अखाड़ा भजन संध्या का आयोजन होगा। आयोजन पारीक भवन के पास, बाबा छोटनाथ स्कूल के सामने किया जाएगा। आयोजन समिति के मार्शल शर्मा व महेश नागल ने बताया कि इस अवसर पर खाटूश्याम से आलूसिंह के पौत्र, निज मंदिर महंत मोहनदास महाराज मौजूद रहेंगे। उनके साथ निज मंदिर सेवक जितेंद्र चौहान और श्याम सिंह चौहान भी रहेंगे।
भजन संध्या में जयपुर से भजन गायक महेश परमार प्रस्तुति देंगे। नोखा से दिनेश हिंदुस्तानी, मुरली पारीक और श्याम पारीक भी भजन गायन करेंगे। बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। फूलों की होली, इत्र वर्षा और केसर चंदन से बाबा को सजाया जाएगा। कार्यक्रम को नागल स्टूडियो नोखा चैनल पर लाइव देख सकते है।



