जोधपुर रेलवे के डीआरएम अरविंद त्रिपाठी ने आज नोखा रेलवे स्टेशन दौरा किया: जैन समाज की बच्चीयों ने तिलक लगाकर किया स्वागत


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। जोधपुर रेलवे के डीआरएम अरविंद त्रिपाठी ने आज नोखा रेलवे स्टेशन का दौरा किया। जैन सोसाइटी की ओर से अंजली पींचा और मयंक पींचा ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। सिकरचंद पींचा ने साफा और शाल भेंट कर सम्मान किया।
इस अवसर पर जैन सोसाइटी के निवर्तमान अध्यक्ष सिकरचंद पींचा ने नोखा में आरपीएफ चौकी स्थापित करने का प्रस्ताव रखा। महेन्द्र संचेती ने कहा कि नोखा कस्बा दो हिस्सों में बंटा हुआ है। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर समपार ब्रिज, एलिवेटर और लिफ्ट की मांग की।

कार्यक्रम में रेलवे के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा और नोखा स्टेशन मास्टर राजेंद्र चौधरी मौजूद रहे। इसके अलावा राजेंद्र बांठिया, गंगाराम पांडिया, राजेन्द्र डागा, मदन लूणिया, बाबूलाल कांकरिया, टीकमचंद बुच्चा, राकेश बोथरा, इंद्र लूणिया, मनोज डागा, धर्मेश बैद, चाँदरतन डागा और राजेश चोरडिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।



