नोखा में रामनवमी पर मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब: लाहोटी चौक स्थित श्री वीर हनुमान मंदिर में राम जन्मोत्सव मनाया व पुष्प वर्षा और महाआरती का आयोजन


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। रामनवमी के पावन अवसर पर नोखा के लाहोटी चौक स्थित श्री वीर हनुमान मंदिर में भव्य जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व पंडित जगदीश महाराज ने विशेष पूजा-अर्चना के साथ किया।

मंदिर प्रांगण में सामूहिक रूप से पुष्पवर्षा की गई। भक्तों ने भावपूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ किया और रामस्तुति के साथ महाआरती का आयोजन हुआ। श्रीराम दरबार में सवामणी का भोग अर्पित किया गया, जिसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इनमें पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर, अतिरिक्त आयकर आयुक्त श्यामसुंदर राठी और विकास मंच अध्यक्ष ललित झंवर प्रमुख रूप से शामिल थे। माहेश्वरी सभा अध्यक्ष भंवरलाल बाहेती, पार्षद अंकित तोषनीवाल और देवकिशन चांडक की उपस्थिति रही। डॉ. राधेश्याम लाहोटी, राहुल सोनी, पंकज चांडक, ललित पालीवाल, मनोज राठी सहित कई रामभक्तों और मातृशक्ति ने सक्रिय भागीदारी दी।



