नोखा में शनिवार रात को अज्ञात चोरों ने दो घरों में चोरी की : वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हनी गर्ग ने थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के मोहनपुरा मोहल्ले में शनिवार रात को अज्ञात चोरों ने दो घरों में सेंध लगाई। चोरों ने बुल्लीदेवी पत्नी बाबूलाल सुथार और जिलूदेवी पत्नी सीताराम सुथार के घरों के ताले तोड़े। दोनों घरों से नकदी और सोने के आभूषण चोरी किए गए।
वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हनी गर्ग ने नोखा थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चोरों की गिरफ्तारी और चोरी हुए माल की बरामदगी की मांग की। मोहल्लेवासियों ने रात्रि गश्त बढ़ाने की भी मांग रखी।

ज्ञापन में एक अन्य गंभीर मुद्दा भी उठाया गया। मोहल्ले में कुछ लोग स्मैक और शराब पीकर बिना नंबर की गाड़ियों से तेज रफ्तार में चलते हैं। इस पर कार्रवाई की मांग की गई। प्रतिनिधि मंडल में हनी गर्ग, पार्षद बाबूलाल नायक, भंवर पड़िहार, देवेन्द्र बरोड़, गिरधारी सुथार और कॉमरेड गणेश लोल शामिल थे।



