नोखा में आज माहेश्वरी लाडली कन्या आदर्श विवाह योजना का पोस्टर का हुआ विमोचन: संत श्री गोपीराम जी व समाज के गणमान्य समाजबन्धु विमोचन में उपस्थित रहे


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। माहेश्वरी समाज नोखा द्वारा नोखा शहर व नोखा तहसील के ज़रूरतमंद माहेश्वरी परिवारों के लिए नोखा के नेत्र विशेषज्ञ डॉ.किशन बाहेती के सौजन्य से माहेश्वरी लाडली कन्या आदर्श विवाह योजना का शुभारंभ किया किया गया है।

जिसकी प्रथम कड़ी में पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम आज हुआ। माहेश्वरी सभा अध्यक्ष भँवरलाल बाहेती ने बताया कि योजना का पोस्टर विमोचन आज सुबह श्रीकृष्ण मंदिर प्राँगण में संत श्री गोपीराम जी महाराज व श्यामसुन्दर राठी, अतिरिक्त आयकर आयुक्त, बीकानेर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

योजना की जानकारी देते शिवनारायण झँवर ने बाहेती परिवार का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर नोखा नगरपालिका चेयरमैन नारायण झँवर, डॉ. किशन बाहेती, डॉ. मदनगोपाल पेड़ीवाल, डॉ. श्याम बजाज, बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष ललित झँवर, संगठन मंत्री डॉ. राधेश्याम लाहोटी, कन्हैयालाल करवा, किशनगोपाल चितलांगिया, पुरषोत्तम तापड़िया, मुरलीधर झँवर, प्रह्लादराय मोहता, भगीरथ राठी, पंकज चांडक, श्याम जाजू, पार्षद देवकिशन चांडक, पार्षद अंकित तोषनीवाल, हरि चांडक, मनोज राठी, हरि डागा, श्याम जाजू, उमेश राठी, महिला मंडल अध्यक्षा राधामणि चितलांगिया, सुषमा बजाज, प्रिया राठी, युवा अध्यक्ष केशव करवा, उमाशंकर मल सहित अनेक समाज़बन्धु उपस्थित रहे।



