सावधान रहें, सर्दी फिर करेगी पलटवार कोल्डवेव की चेतावनी
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। रहें सावधान। सर्दी फिर करेगी पलटवार। न्यूनतम तापमान 11 डिग्री से वापस 4 डिग्री तक जा सकता है। सोमवार को ही इसकी झलक तब दिखी जब न्यूनतम पारा 6 डिग्री पर जाकर रुका। वहीं आज नोखा सहित गाँवों के तापमान में गिरावट आई। 7 बजे तक कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि आनेवाले एक दो दिनों में ही ये वापस 4 डिग्री तक जाएगा। 21 जनवरी के आसपास कोल्डवेव की आशंका जताई गई है। बीती रात न्यूनतम तापमान बढ़ने के ट्रेंड के विपरीत घटने लगा। दिन का पारा 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन और रात का तापमान फिलहाल तो सामान्य पर है मगर सोमवार को मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान जारी किया उसके मुताबिक सर्दी और बढ़ेगी। सोमवार को छह और तीन-चार दिन पांच उसके बाद चार डिग्री तक तापमान पहुंच सकता है। शहर में चार डिग्री तापमान पहुंचने के बाद शहर के बाहरी हिस्से में पाले का डर बढ़ने लगा है। बीते दिनों शहर में भी जब चार डिग्री पारा पहुंचा तो कई घरों की तुलसी के पौधे समेत तमाम फल-फूलदार पौधे पाले से जल गए। आने वाले दिनों में फिर से पाले का डर बढ़ने लगा है। 21 जनवरी को तो कोल्ड वेव की भी चेतावनी जारी की गई है। हालांकि अभी चार दिन हैं और तब तक हवा का रुख बदल सकता है लेकिन मौजूदा हालात के हिसाब से सर्दी पांव पसारेगी।