मजिस्ट्रेट के सामने होंगे 8 साल की बच्ची के बयान, जांच जारी


नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। दुष्कर्म पीड़िता 8 साल की बच्ची के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान होंगे। पुलिस ने उसे मौका-ए-वारदात पर ले जाकर तस्दीक की है। एमओबी और एफएसएल की टीमों ने भी जांच-पड़ताल की।
छत्तरगढ़ में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में उसके मामा को डिटेन कर रखा है जो सरकारी स्कूल में टीचर है। सोमवार को पुलिस बच्ची को छत्तरगढ़ में आरोपी के घर मौका-ए-वारदात पर लेकर गई और छानबीन की। इस दौरान अनुसंधान अधिकारी सीओ विक्की नागपाल और बाल कल्याण समिति सदस्य भी मौजूद थीं। अब बच्ची के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान करवाए जाएंगे।
पंजाब के फाजिल्का से उसके माता-पिता भी बीकानेर आ गए हैं। बच्ची पिछले एक साल से अपने ननिहाल नोखा के एक गांव में ही रह रही थी। पिछले दिनों उसका मामा अपने साथ छत्तरगढ़ ले गया था। आरोप है कि मामा ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और उसकी तबीयत बिगड़ने पर बीकानेर अस्पताल लेकर आया। चिकित्सकों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को डिटेन किया।



