मारपीट कर कपड़े फाड़ने का आरोप, मुकदमा दर्ज


नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। मारपीट कर कपड़े फाड़ने का आरोप लगाते हुए सोवा निवासी रूखमादेवी नायक ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। रूखमादेवी ने बताया कि 15 जनवरी 2024 को दोपहर को गोरधन नायक ट्रैक्टर लेकर आया एवं उसके घर की दीवार के पास पड़े पत्थरो को हटाने का कहा तो हमने पत्थरो को हटा दिये परन्तु गोरधनराम मां-बहन गन्दी गन्दी गाली-गलौच करते हुए ट्रैक्टर को पीछे कर वापस ट्रैक्टर दौड़ा मारने की नियत से उसके उपर चढाने लगा तो उसने साईड में हो कर जान बचाई परन्तु उसको बीच-बचाव करने आयी पप्पूदेवी पत्नी मांगीलाल नायक के ट्रैक्टर के बम्फर से मारी तो पप्पूदेवी खड़ी होकर भागने लगी इतने में गोरधनराम ट्रैक्टर से नीचे उतरा एवं सोवा निवासी जीवराज, मोहनराम सामने से आये एवं आते ही पप्पूदेवी को पटककर उपर बैठकर उक्त लोगो ने ही मारपीट की तथा कपड़े फाड़ दिए और उसके साथ भी सभी ने मारपीट की। उसका भी गला पकड़कर एवं पटककर उपर बैठ गये रोला सुनकर मांगीलाल, जैताराम नायक आये और बीच-बचाव किया परन्तु उक्त सभी लोगों ने कहा घर में सरपंचाई है आप सभी लोगों को चुन-चुनकर जान से मारेगे और घटना की जानकारी उसके पति को फोन पर देकर घर बुलाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की।



