अवैध खनन करने का मामला दर्ज, एलएनटी, जेसीबी एवं दो ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। अवैध खनन करने का मामला नोखा थाने में मंगलवार को दर्ज किया गया। खान विभाग बीकानेर की खनिज कार्यदेशक माधवी ने मुकदमा दर्ज करवाया कि नोखा तहसील में अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण के विरुद्ध संयुक्त चैकिंग में मय राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार नोखा, हल्का पटवारी एंव थानाधिकारी नोखा मय जाब्ता के साथ निकट ग्राम गोविदंनगर तहसील नोखा के एक खनन स्थल पर पहुंचे। मौके पर एक एलएनटी, एक जेसीबी एंव दो ट्रैक्टर ट्रॉली मय खनिज मुर्रम्म की पाई गई।। उक्त स्थान पर वर्तमान में खान विभाग द्वारा कोई भी खननपट्टा, परमिट जारी नहीं किया गया है।
हल्का पटवारी द्वारा राजस्व रिकार्ड के अनुसार बताया गया कि उक्त स्थल खसरा संख्या 1819/1152 भंवरलाल लखोटिया नोखा खातेदार के नाम से दर्ज है। उक्त खातेदार द्वारा अपनी भूमि में से खनिज मुर्रम्म एवं जारी का अवैध खनन कर राजकीय सम्पति की चोरी की है। उक्त स्थान से एक एलएनटी , एक जेसीबी एवं दो ट्रैक्टर ट्रॉली मय निज मुर्रम्म को अवैध खनन करते जब्त किया गया व मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।