श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा: पालिका के सफाई निरीक्षक एवं हल्का जमादारो की विशेष बैठक आयोजित, सफाई सहित विशेष निर्देश दिए
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा नगरपालिका के पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर द्वारा पालिका के सफाई निरीक्षक एवं हल्का जमादारो की विशेष बैठक बुधवार शाम को आयोजित की गयी। जिसमें आगामी 22 जनवरी 2024 को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या धाम में “प्रभु श्रीराम” की प्राण-प्रतिष्ठा होने के उपलक्ष्य में नगर पालिका नोखा क्षेत्र के सभी मन्दिरो और धार्मिक स्थलो एवं उनके आस-पास विशेष स्वच्छ अभियान चलाया जाकर नियमित साफ-सफाई करने एवं पालिका क्षेत्र के सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय-मुत्रालय की पूर्णतया नियमित साफ-सफाई करने के लिए सफाई निरीक्षक व हल्का जमादारों को निर्देश प्रदान किये गये।
मर्यादा पुरुषोतम भगवान श्रीराम लला के अयोध्या में बिराजमान होने के शुभ अवसर पर घरो, व्यापारिक प्रतिष्ठानो, आम गलियों, चौक व चौराहो सहित सम्पूर्ण नोखा शहर को स्वच्छ एवं साफ-सुधरा रखने एवं दीपक एवं दीपमाला प्रज्जवलित कर दीपावली की भांति अपने घरो, व्यापारिक प्रतिष्ठानो इत्यादि सहित पूर्ण शहर को “जग-मग” रोशन करने के लिए अपील की गयी। शहर के भीड़भाड़ एवं बाजार क्षेत्र में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ करने एवं वार्ड नं 23 सांसी बस्ती स्थित सामुदायिक अस्पताल परिसर के आस-पास क्षेत्र में नियमित एवं विशेष सफाई करने के लिए पालिका सफाई निरीक्षक एवं संबंधित हल्का जमादार को सख्त हिदायत दी गयी।
पालिका क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थल यथाः सदर बाजार, नया बाजार, घंटाघर, नवली गेट, जैन चौक, मरोठी चौक, तहसील रोड़ एवं अन्य चौक चौराहो व मुख्य मार्गो इत्यादि अन्य भीड़भाड़ एवं बाजार क्षेत्र में किये गये अतिक्रमण को 3 दिवस में संबंधित अतिक्रमी द्वारा हटाने के लिए पालिका के सफाई निरीक्षक व हल्का जमादारो को पाबन्द किया गया, तत्पश्चात पालिका स्तर पर विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने के लिए निर्देश प्रदान किये गये। उक्त बैठक में पार्षद मदन लाल सियाग, पार्षद प्रतिनिधी नारायणसिंह राजपुरोहित एवं पालिका सहायक सफाई निरीक्षक लक्ष्मीनारायण शर्मा, निर्मल पण्डित एवं संबंधित समस्त हल्का जमादार एवं अशोक कुमार शर्मा, वरिष्ठ सहायक सहित अन्य पालिका कार्मिको की उपस्थिति रही।