राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: वाहनों पर लगवाए सड़क सुरक्षा से संबंधित बेनर व रिप्लेक्टर नोखा में जिला परिवहन कार्यालय द्वारा आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा राज्य में घटित सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए 15 जनवरी से 14 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। जिला परिवहन अधिकारी देवानन्द ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत् कार्यालय द्वारा शहर के सार्वजनिक स्थानों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित बेनर लगवाए गये। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में जिला परिवहन कार्यालय द्वारा विभिन्न कार्योकमों का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को घनश्याम मीणा द्वारा ट्रेक्टर-ट्रोली, भार वाहनों एवं छोटे वाहनों पर रिफलेक्टर टेप लगाये गये हाइवें पर भार वाहनों के चालकों के ग्रुप बनाकर रोड़ सेफ्टी के संबंध में समझाईश की गई।
आगामी दिवसों पर विद्यालयों में सड़क सुरक्षा के संबंध में सेमीनार आयोजित किये जाऐं एवं शहर में सड़क सुरक्षा से संबंधित रेली का आयोजन किया जाएगा। गुड समेरिटन, जैसे योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित गतिविधियां एवं कार्यक्रमों का माह के दौरान कलेण्डरानुसार की जा रही है।