राजस्थान शिक्षक संघ का सम्मेलन जोधपुर में: नोखा और पांचू से रवाना हुए शिक्षक, शिक्षण कार्य और शिक्षकों की समस्याओं पर करेंगे चर्चा
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय नोखा और पांचू के शिक्षक आज जोधपुर रवाना हुए। वे जोधपुर में आज प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे। उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता महेंद्र कपूर, मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत होंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बिश्नोई, मंडल संयुक्त मंत्री ओमप्रकाश रोडा, जिला संगठन मंत्री लेखराम गोदारा उपशाखा नोखा अध्यक्ष जगदीश मंडा, पांचू अध्यक्ष दुर्गाराम सारण के नेतृत्व में सभी शिक्षक रवाना हुए।
उपशाखा मंत्री रामलाल सियाग और पांचू मंत्री अलसीराम बिश्नोई ने बताया कि प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन का आज पहला दिन है। कार्यक्रम में RSS के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम मौजूद रहेंगे। साथ ही प्रदेशाध्यक्ष रमेशचंद्र पुष्करणा की अध्यक्षता में ये कार्यक्रम होगा। सम्मेलन में शिक्षक शिक्षार्थी और शिक्षा के हित में चिंतन होगा। शिक्षक समस्याओं पर चर्चा कर निस्तारण के लिए रणनीति तय की जाएगी। सम्मेलन के दूसरे दिन 20 जनवरी को शिक्षा मंत्री मदल दिलावर मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही RSS के जोधपुर प्रांत प्रचारक योगेंद्र, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संगठन मंत्री घनश्याम की मौजूदगी रहेगी।
सम्मेलन में बजरंगलाल कड़वासरा, शिवनारायण भादू, पतराम भादू, मनोहर लाल, मुरली मनोहर, भंवर लाल पारीक, हरिकृष्ण शर्मा, रामधन चौधरी, रेवन्तराम खाती, पुणाराम भाम्भू, रामस्वरूप भादु, सुरजाराम सीगड़, भगवानराम सीगड़, शिवरतन सारण, हीरालाल ढाल, दुर्गाराम, मोहनराम सिवर मौजूद रहे।