मजदूरों को किया सेहत के प्रति जागरुक: अधिशाषी अभियंता बोले- कार्यस्थल पर सुरक्षा के उपकरणों का प्रयोग प्राथमिकता से करना चाहिए
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के अधीन चल रहे नोखा शहर में पेयजल संबंधित परियोजना चल रही है। इस कार्य में लगे मजदूरों को अधिशाषी अभियंता दीपक मांण्डन ने सुरक्षा और सेहत के प्रति जागरूक करने के लिए सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत मार्गदर्शन की प्रक्रिया का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में श्रमिकों को सुरक्षा, स्वास्थ्य, और स्वच्छता के महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में बताया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कैप टीम के अशोक कुमार ने बताया कि सभी श्रमिकों को परियोजना कार्यस्थल पर सुरक्षा के उपकरणों का प्रयोग प्राथमिकता से करना चाहिए क्योंकि श्रमिक सुरक्षा के सारे पहलुओं में सर्वोपरी हैं। इसके साथ ही, मेसर्स एमसीपीएल पीआरजीएल जेवी के सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र सिंह, गुणवता इंजीनियर खालिक अहमद, साइट इंजीनियर चंद्रकांत, पूनमचंद, और अन्य श्रमिक भी उपस्थित थे।