राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकलेगी वाहन रैली: तैयारियों के लिए सर्व समाज की हुई बैठक, कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। विश्व हिंदू परिषद में बजरंग दल द्वारा राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर निकाली जाने वाली दुपहिया वाहन रैली की तैयारी बैठक शुक्रवार को विश्वकर्मा मंदिर परिसर में सर्व समाज की बैठक रखी गई।
यात्रा सह संयोजक गौत्तम सोनी ने बताया कि उपस्थित कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि प्रत्येक वार्ड से लगभग 300 दुपहिया वाहन आने की व्यवस्था रहेगी। विहिप के प्रखण्ड मंत्री रेवंतराम छींपा ने बताया कि दुपहिया वाहन यात्रा को सफल बनाने के लिए बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई।
कार्यक्रम संयोजक विहिप सहमंत्री महावीरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि 21 जनवरी की शाम को चार बजे सम्पूर्ण नगर नोखा के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र दुपहया वाहन लेकर सभी कार्यकर्ता लाहोटी चौक में एकत्रित होगें। यात्रा में प्रभू श्रीराम का रथ एवं सजी झांकिया रहेगी।
यात्रा संयोजक नारायण राठी ने बताया कि यह यात्रा लाहोटी चौक से प्रारंभ होकर भूरा चौक, महावीर चौक, चाचा नेहरू स्कूल, नवल नगर, परशुराम चौक, पंचारिया चौक, मराठी चौक, गांधी चौक, लखारा चौक, भूतड़ा कोल्हू, मिर्ची पट्टी, घंटाघर, बीकानेर रोड़, नवलीगेट, अंबेडकर सर्किल, राठी स्कूल, मॉल, गट्टाणी स्कूल, हनुमान धोरा, शहीद स्मारक, धर्मकांटा, बाबा छोटूनाथ स्कूल, पींपली चौक, सब्जी मंडी, जैन चौक, लाहोटी चौक पहुंचेगी।
ये रहे मौजूद
इस दौरान बैठक में रामरतन पंचारिया, गजानंद सारस्वत, मंगलाराम पंडित,विमल मोदी, संदीप चोरड़िया, महेन्द्र संचेती, रामदयाल सोनी, मालचंद, लालचंद छींपा, ललित सैन, पुखराज सुथार, गंगाराम पारीक आदि उपस्थित रहे।