नोखा में 2.55 लाख की लूट का मामला: बीकानेर से छीन लाए थे गाड़ी, एक आरोपी गिरफ़्तार
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। बीकानर से दो दिन पहले छीन कर लाई गाड़ी से बदमाशों ने गुरुवार रात को नोखा में दो लाख 55 हज़ार की लूट की वारदात को अंजाम दिया। मामले के अनुसार वार्ड 12 निवासी रवि शर्मा ग्राहक सेवा केंद्र संचालक है। वह गुरुवार रात्रि को स्कूटी पर दुकान से घर जा रहा था। इस दौरान गाड़ी में सवार होकर आए चार-पांच बदमाशों ने पहले उनका पीछा किया और बाद में सूनसान जगह देखकर पिस्टल दिखाकर उससे दो लाख 55 हजार लूटकर ले गए। सूचना पर पुलिस ने वारदात की जानकारी जुटाकर जिलेभर में नाकाबंदी कराई। इसके बाद बदमाशों का पीछा करना शुरू किया, तो देशनोक के पास पुलिस को गाड़ी पलटी मिली और उसमें एक बदमाश मिला, पुलिस ने उसे पकड़ लिया। थाने लाकर उससे पूछताछ करने पर पता चला कि लूट की वारदात में काम ली गई कार भी छीनकर लाई हुई है। पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल आरोपी कुदसू निवासी हाल जेगला के अशोक पुत्र ओमप्रकाश भादू को गिरफ्तार किया और उसके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। इस लूट की वारदात को अंजाम देने माडिया निवासी पूनमचंद पुत्र भँवरलाल बिश्नोई, जेगला निवासी राकेश शामिल थे। ये दोनों आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। इनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
स्कूटी रुकवाई, मारपीट कर छीन ले गए रुपए:-
नोखा के वार्ड 28 डूडी गम मील के पास रहने वाले रवि शर्मा ने रिपोर्ट में बताया कि वह एसबीआई बैंक सदर बाजार नोखा से ग्राहक सेवा केंद्र में काम करता है। उसकी दुकान बैंक के सामने है। गुरुवार को उसके पास दुकान में करीब दो लाख 55 हजार रुपए बैग में थे। वह देर शाम को दुकान बंद कर स्कूटी से अपने घर जा रहा था। जैसे ही घर के पास पहुंचा, तो इतने में पीछे से एक कार आई और उसकी स्कूटी के आगे लगाकर रुकवा लिया। कार से पहले दो जने नीचे उतरे। इसमें एक के हाथ में सरिया व दूसरे के हाथ में पिस्टलनुमा हथियार था। तभी कार से दो लोग और नीचे उतरे। एक आदमी कार के अंदर बैठा था। कार से उतरे चार बदमाशों में से एक बदमाश ने उसके शरीर पर लोहे के सरिए से वार किया तथा तीन बदमाशों ने उसे धमकाया। उससे रुपयों से भरा बैग छीनकर कार में बैठकर भांग गए। उसने शोर मचाते हुए उनका पीछा भी किया, लेकिन नहीं मिले।
किराए की कार, बाद में चालक से छीन ली:-
लूट की वारदात में पुलिस के हत्थे चढ़े एक बदमाश ने पूछताछ में बताया कि 16 जनवरी को बीकानेर में कोठारी अस्पताल के पास से तीन साथियों ने कार को किराए पर लिया था। चालक से कहा कि ढींगसरी तक जाकर वापस आना है। बाद में बीकानेर से कार में सवार होकर ढ़ीगसरी की तरफ निकल पड़े। रास्ते में ढींगसरी से कुछ पहले बंदूक की नोंक पर चालक को नीचे उतार कर उससे कार छीनकर भाग गए। कार को छिपाकर खड़ा कर दिया। बाद में नोखा के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की रैकी कर लूट की योजना बनाई और 18 जनवरी की रात को रैकी कर वारदात को अंजाम दे दिया। वारदात में शामिल एक बदमाश इससे पहले नोखा थाने में आर्म्स एक्ट में पकड़ा भी जा चुका है।