राष्ट्रीय युवा सप्ताह दिवस का समापन: उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को किया सम्मानित, अंजलि राजपुरोहित लेखन प्रतियोगिता में रही प्रथम
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में नेहरू युवा केंद्र एवं युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में शुक्रवार को सोवा में राष्ट्रीय युवा सप्ताह दिवस का समापन समारोह रखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबूलाल गेदर ने की। कार्यक्रम के तहत भाषण प्रतियोगिता हुई और पोस्टर प्रतियोगिता हुई लेखन प्रतियोगिता हुई और युवाओं को जो भी युवा सप्ताह पर जो भी एक्टिविटी हुई उन सब को सम्मानित और पुरस्कृत किया गया।
खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया और युवा मंडल के माध्यम से युवाओं को जोड़ने का आह्वान किया गया। प्रतियोगिता में अंजू प्रथम स्थान पर रही व द्वितीय स्थान पर गायत्री कुमावत और तृतीय स्थान प्राप्त राधेश्याम रहे। लेखन प्रतियोगिता में अंजलि राजपुरोहित ने प्रथम और रामनिवास ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में पूजा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और साक्षी ने द्वितीय स्थान और अन्नू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ये रहे मौजूद
इस दौरान कार्यक्रम के दौरान संजय, देवी सिंह, सुनील कुमावत, सतीश, राजूराम,सरवन आदि मौजूद रहे।