नोखा के बाजारों में पालिका का अतिक्रमण हटाओ अभियान: व्यापारियों ने अस्थाई टेंट, ठेले व पाटे लगाकर कर रखा है बाजार में अतिक्रमण

नोखा के बाजारों में पालिका का अतिक्रमण हटाओ अभियान: व्यापारियों ने अस्थाई टेंट, ठेले व पाटे लगाकर कर रखा है बाजार में अतिक्रमण

नोखा टाइम्स न्यूज नोखा।। मंगलवार को नोखा नगरपालिका के कार्मिकों का दस्ता मय टेक्टर सदर बाजार में पहुंचा व सीमा से अधिक स्थान पर रखे दुकानदारों के सामान को हटाने की कवायद शुरू की। पालिका के दस्ते को देखते ही दुकानदारों ने स्वत: संज्ञान लेते हुए बाहर रखा सामान अंदर रखना शुरू कर दिया। प्रथम दिन पालिकाकर्मियों ने दुकानदारों से समझाइश कर उन्हें अतिक्रमण नहीं करने की अपील की। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व पालिका द्वारा जरिये आम नोटिस दुकानदारों को अवगत करवाया कि सभी बाजारों में अगर आप ने अपने प्रतिष्ठानों के बाहर तीन फीट से अधिक की जगह पर सामान लगा रखा है तो वह अतिक्रमण की श्रेणी में आएगा व पालिका द्वारा कार्यवाही के दौरान जब्त कर लिया जाएगा।

नोटिस की तय अवधि समाप्त होने पर आज से अभियान की शुरूआत की गयी है। मुख्य बाज़ार में मिर्ची पट्टी, सदर बाजार व कटला चौक में दस्ते ने कार्यवाही की। ज्ञात रहे नोखा में व्यापारियों ने अस्थाई टेंट, ठेले, पाटे व पक्की चोकी कर नोखा की नेशनल हाईव सहित व मुख्य बाजार में भयंकर अतिक्रमणकर रखा है। जिस कारण आये दिन जाम की स्थिति पूरे बाजार में बनी रहती है। आवागमन में राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page