पराक्रम दिवस नेताजी के ओजस्वी विचारों व आदर्शों को सींचने का काम करेगा- डॉ रणवीर सिंह
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक नोखा के भैया– बहिनों द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में पथ संचलन का आयोजन हुआ। पथ संचलन का कार्यक्रम वीर हनुमान मन्दिर लाहोटी चौक से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता मांगीलाल बागड़ी महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रणवीर सिंह, प्रबंध समिति के संरक्षक शिवनारायण झंवर ने मां सरस्वती, भारत माता और सुभाष चन्द्र बोस के चित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माँ सरस्वती की वन्दना के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ रणवीर सिंह नें अपनें उद्बोधन में नेता जी के जीवन के अनेक प्रसंगों को बताते हुए कहा कि हम सभी आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127 वीं जयंती पर उन्हें कोटि नमन करते हैं उन्होंने अपने असाधारण देश प्रेम, अदम्य साहस व तेजस्वी वाणी से युवाओं को संगठित कर विदेशी शासन की नींव हिला दी। मातृभूमि के लिए उनका अद्वितीय त्याग, तप व संघर्ष सदैव देश का मार्गदर्शन करता रहेगा। भारत की स्वतंत्रता में नेताजी के अतुलनीय योगदान को चिरस्मरणीय बनाए रखने हेतु उनकी जयंती के दिन को देशभर में पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का अभिनव कार्य किया है यह आने वाली पीढ़ियों में नेताजी के ओजस्वी विचारों व आदर्शों को सींचने का काम करेगा। देश को आजादी दिलवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की इसलिए आज के दिन हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि शहीदों के द्वारा बताए आदर्शों को आत्मसात कर देश की सुरक्षा व विकास में भागीदार बने। समाज को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विद्या भारती कर रही है। छोटे-छोटे बालको ने देश भक्ति व महापुरूषो के प्रति श्रद्धा, भारतीय संस्कृति को बनाये रखने का कार्य विद्या मंदिर के भैया बहिनों के द्वारा किया जाता है। विद्या मंदिर के एक हजार भैया बहिनों ने कदम से कदम मिलाकर घोष के साथ संचलन किया। प्रधानाचार्य आशीष डागा ने बताया कि पथ संचलन नगर के विभिन्न मार्ग लाहोटी चौक से प्रारंभ हो कर जैन चौक,महावीर चौक,मरोठी चौक, कटला चौक, घंटाघर, पेट्रोल पंप, लखारा चौक, शिवाजी चौक से होते हुए कांकरिया चौक तक निकाला गया। पथ संचलन का मुख्य आकर्षण भैया– बहिनों का घोष दल रहा। जिसमें घोष प्रमुख के नेतृत्व में किरण व श्रीराम रचनाओं का सुन्दर वादन किया गया। जिसमें आणक, विभुज, शंख, प्रणव व झल्लरी वाद्ययंत्रो का वादन किया गया। संचलन में जगह जगह शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा पुष्पवर्षा कर भारत माता के जयकारों के साथ भव्य स्वागत किया। पथ संचलन के पश्चात् सभी भैया–बहिन को अल्पाहार दिया गया।
प्रबन्ध समिति संरक्षक शिवनारायण झंवर ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस की देशभक्ति और उनकी ऊर्जा से ओत-प्रोत विचारों ने युवाओं को दिशा दी। उनके इसी दम पर न केवल देश की आजादी की लड़ाई लड़ी गई, बल्कि अंग्रेजी हुकूमत की जड़ें हिलाई गईं साथ ही संचलन से सम्बन्धित रुपरेखा व पथ संचलन के समय रखी जाने वाली सावधानी से अवगत करवाया।
जिला सचिव मूलचंद सारस्वत ने पथ संचलन को सफल बनाने में विद्या मंदिर के आचार्य दीदीयों का पूर्ण सहयोग व नगर वासियों के जोरदार स्वागत करने पर बधाई व आभार व्यक्त किया।
पथ संचलन में समिति सदस्य मुरलीमनोहर मोहता, ओम प्रकाश बिश्नोई, सुरेश कुमार नगर प्रचारक, महावीर जी राजपुरोहित विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री, प्रधानाचार्य चन्द्रकला चौधरी, छैलुदान चारण, रघुवीर सिंह राठौड़, भगवानाराम लॉयल, आचार्य, दीदी व विद्यालय के भैया बहिन उपस्थित रहे।