चरकड़ा में ढाणी में आग लगने से सबकुछ जलकर हुए स्वाह, करीब 8 लाख रुपए का नुकसान
नोखा टाइम्स न्यूज नोखा।। नोखा उपखंड के चरकड़ा गांव में एक ढाणी में आग लगने से घरेलू सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रहा की घटना के समय ढाणी में कोई उपस्थित नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई। सूचना के बाद पहुंची नोखा नगरपालिका की फायर बीग्रेड की गाड़ी ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, परंतु तब तक घरेलू सामान जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को नोखा उपखंड के चरकड़ा गांव की गोदारा की ढाणी क्षेत्र में सहीराम जाट की ढाणी में आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।
सूचना के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियो ओर आसपास के लोगों ने कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया। सुखराम गोदारा ने बताया कि आग से मोठ, बाजरी, तिल सहित 40 क्विंटल का अनाज जल गया। वहीं ढाणी में संदूके में ढाई भरी की ठूसी सोने की, कड़ला 60 भरी चांदी की, 25 भरी की चांदी की पायल, 50 हजार रुपए नगदीद व बर्तन, बिस्तर, कपड़े सहित दो झौंपड़े जलकर राख हो गए। आग से करीब 8 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। सरपंच सवाईसिंह ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर मौके पर पटवारी ने पहुंचकर पटवारी रिपोर्ट कर दी है। सरपंच ने प्रशासन से आग से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की भी मांग की है।