अयोध्या दर्शन के लिए प्रथम दल हुआ रवाना, दल में 70 कार्यकर्ता करेगें प्रभूश्रीराम के दर्शन
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। प्रभू श्रीराम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद सम्पूर्ण देश में रामलहर चल रही है प्रतिदिन लाखों की संख्या में देश के कौने कौने से रामभक्त प्रभू श्रीराम के दर्शन लाभ के लिए पहुंच रहे है। इसी क्रम में सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व में नोखा से प्रथम दल अयोध्या के लिए रवाना हुआ है। विश्व हिन्दू परिषद के विभाग सहमंत्री महावीरसिंह ने बताया कि अयोध्या दर्शन के लिए रवाना हुए दल को जैन चौक नोखा से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगरसंघ चालक शिवनारायण झंवर, जिला प्रचारक विक्रम, नगर प्रचारक सुरेश एवं विद्या भारती के जिला सचिव मूलचंद तावणिया ने भगवाध्वज दिखाकर प्रस्थान करवाया।
जिला मंत्री सतीश झँवर ने बताया कि बीकानेर ग्रामीण से 70 कार्यकर्ता इस यात्रा में गए है। विहिप प्रखण्ड मंत्री रेवंतराम छींपा के नेतृत्व में कार्यकर्ता जैन चौक में ढोल नगाड़ों के साथ भारत मात की जय एवं जयश्रीराम के जयघोष करते हुए एकत्र हुए। झँवर ने बताया कि नोखा से 10, पांचू से 20, श्रीडूंगरगढ से 10, कोलायत से 15, देशनोक से 15 कुल 70 कार्यकर्ताओं को प्रथम दल आस्था स्पेशल ट्रेन से श्री अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। बजरंग दल के जिला सहसंयोजक नारायण राठी ने बताया कि अयोध्या दर्शन को जाने वाले सभी कार्यकर्ताओं को जिला कार्यवाह लिखमाराम द्वारा भगवा दुप्पटा धारण करवाया एवं तिलक एवं मुंह मीठा कर हर्षोल्लास के साथ रवाना किया। इस अवसर पर पर गजानंद शर्मा, राम शर्मा, सहीराम, देवकिशन तापड़िया, तुलसीराम आदि उपस्थित रहे।