तांत्रिक विद्या से पशुओं की मौत का आरोप: नोखा थाने में इस्तगासा से हुआ मामला दर्ज, पीड़ित के साथ गाली गलौच कर की मारपीट
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के सीलवा गांव में तांत्रिक विद्या से पशुओं की मौत का आरोप लगाते हुए इस्तगासे से गुरुवार को मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस के अनुसार सीलवा निवासी उदाराम पुत्र तेजाराम ने रिपोर्ट में बताया कि 27 दिसंबर को लीलका निवासी भूराराम पुत्र पाबूराम उसके खेत के पास आया। वहां नरसीराम के खेत में तंत्र कर चला गया, जिससे खेत में चर रही उसकी दो बकरियों, एक बकरा और नरसीराम की एक भैंस, उसकी बच्ची व एक निराश्रित नंदी की मौत हो गई। 2 जनवरी को इस मामले में लोगों की पंचायत हुई, जिसमें भूराराम को इसका उलाहना दिया, तो उसने गलती स्वीकार कर इसकी एवज में पैसे देने की बात कही। जिसके बाद में पैसे मांगे तो आरोपी भूराराम, उसके लड़के प्रहलदाराम, सुगनाराम, भोमाराम, दानाराम आदि ने उसके साथ जाति सूचक गाली गलौच कर मारपीट की।
थानाधिकारी राजीव रॉयल ने बताया कि इस्तगासे से मामला दर्ज हुआ है, मामले की जांच की जा रही है।