मुक़ाम में फाल्गुन मेला की व्यवस्था को लेकर आमसभा का आयोजन: फाल्गुन मेला की तैयारियाँ शुरू, सूती चादर चढ़ाने की अपील, नक़ली व घटिया वस्तुओं की बिक्री पर होगी कार्यवाही
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। शुक्रवार को अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा मुख्यालय पर आमसभा की बैठक महासभा के राष्ट्रीय प्रधान देवेन्द्र बूड़िया की अध्यक्षता, आचार्य संत कृष्णानन्द के सानिध्य में रखी गई। बैठक से पहले सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने पूर्व राष्ट्रीय प्रधान रामसिंह खोखर (पूर्व मंत्री) की धर्मपत्नी स्व.श्रीमती अमरीदेवी, स्व. श्री रामजस धारणियां नोखा, स्व. श्री मोहनलाल गीला, स्व. श्री शंकर माल की पुण्य आत्मा के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि देकर बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की गई। महासभा की आमसभा में आगामी फाल्गुन मेले की माकुल व्यवस्था सहित विभिन्न एजेण्डो पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय पारित किये गये।
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के महासचिव रूपाराम कालीराणा द्वारा पिछली बैठक की कार्यवाही सदन में पढ़कर पुष्टि करवाई व इस बैठक का एजेण्डा सभा सदन में रखा। रामस्वरूप धारणियां कोषाध्यक्ष द्वारा अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का आय-व्यय का ब्यौरा सदन में रखकर सदन से अनुमोदन करवाया।
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के प्रधान देवेन्द्र बूड़िया ने बताया कि समराथल पर तीन झरने निर्माणाधीन जिनका नामकरण कैलाश पर्वत, हंसा माता, पिता लोहट रखने का निर्णय लिया गया। श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान मंदिर पींपाड़ के लिए 5लाख रूपये महासभा से देने की घोषणा की। मेले से पहले पार्किंग सुविधा को दुरस्त करने के लिए अतिरक्ति पार्किंग स्थल की व्यवस्था का निर्णय लिया गया। मेला की माकूल व्यवस्था सेवकदल कार सेकव व प्रशासन के साथ एवं ग्रामीणों के सहयोग से की जायेगी। मेले में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को निमंत्रण देने का सर्व सम्मति से निर्णय पारित किया गया। बैठक में इंदौर मध्यप्रदेश में मां अमृता देवी बिश्नोई पर्यावरण उद्यान जो कि 27 एकड़ में विकसित किया जा रहा है। जिसका लोकार्पण 29 फरवरी 2024 को करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया गया। केन्द्र में ओबीसी आरक्षण को लेकर देवेन्द्र बूड़िया ने विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक बिश्नोई रत्न चौ कुलदीप बिश्नोई, केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, पूर्व सांसद जसवंत सिंह बिश्नोई, आचार्य सच्चिदानन्द द्वारा केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से हुई वार्ता के बारे में सदन को अवगत करवाया।
बैठक में रावतखेड़ा हरियाणा को बिश्नोई धाम की संज्ञा प्रदान की। रावतखेड़ा में हर वर्ष श्रावण की अमावस्या को मेला भरने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष देवेन्द्र बूड़िया ने गुड़ाबिश्नोइयान को धाम बनाने का प्रस्ताव रखा सदन ने सर्व सम्मति से पास किया।
जयपुर धर्मशाला की रजिस्ट्री पट्टा बन चुका है निर्माण कार्य की स्वीकृति होते ही जल्द ही निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। भामाशाह सुनिल पंवार भोपाल द्वारा झरना विकास एवं सफाई मशीन हेतु राशि 7.5 लाख की घोषणा की गई। दिल्ली व्यवसायी कृष्णलाल मांझु द्वारा वृद्ध एवं विशेष योग्य जन हेतु इलेक्ट्रीक गाड़ी की घोषणा की गई। सौर्न्दकरण में निज मंदिर पर लाईटिंग का कार्य जल्दी भामाशाह द्वारा शुरू किया जायेगा। समराथल पर भामाशाहो द्वारा रेंप एवं ब्रिज निर्माण का कार्य शुरू किया जायेगा।
मेले को सुव्यस्थित करने हेतु प्लास्टिक मुक्त मेले का आयोजन, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के द्वारा निर्धारित मेले बाजार के अलावा कहीं भी दुकान, ठेले, अथवा गाड़ियों में दुकान आदि नहीं लगाने का निर्णय लिया गया। सभी श्रद्धालुओं से अपील की जाती है कि घर से शुद्ध घी लेकर आवे, चादर निर्धारित मानदण्डो अनुसार सूती ही चढ़ाने की अपील की। मुकाम मेले में दुकानदारों से अपील की गई घटिया एवं नकली वस्तुओं की बिक्री नहीं करे नकली व घटिया वस्तुओं की बिक्री करने पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जायेगी। प्रधान देवेन्द्र बूड़िया ने बताया कि सेवकदल महासभा की रीड्ड की हड्डी है सेकवदल व प्रशासन के साथ मिलकर मेले पर पधारने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा नहीं उसके लिए पानी, चिकित्सा, बिजली, ट्रैफिक की माकूल व्यवस्था की जायेगी।
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के उपप्रधान सुभाष देहड़ू ने रावतखेड़ा को धाम घोषित करने का प्रस्ताव रखा, सभा सदन ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पास किया। सुभाष देहड़ू ने मेला व्यवस्था पर अपने विचार रखे।
मेला व्यवस्था में सुझाव में सेवकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद धारणियां ने बताया कि मंदिर के आस-पास व सड़क के किनारों पर दुकान नहीं लगे, दुकान अ.भा.बि.महासभा द्वारा निर्धारित स्थान पर ही लगे। ट्रैफिक व्यवस्था के लिए गाड़ियों को पार्किंग स्थल पर ही खड़ी करे मेला परिसर में नहीं लावे जिससे टै्रफिक व्यवस्था बनी रहे। विनोद धारणियां ने बताया कि मेला व्यवस्था हेतु 1324 कार सेवक 7 मार्च 2024 को मुकाम पहुंच जायेगें। सेवकदल प्रशासन व महासभा के साथ मिलकर माकूल व्यवस्था करेगी।
महासभा के सदस्य नारायण गोदारा बाड़मेर ने सांचौर, जालौर, फलोदी जोधपुर बालोतरा आदि के लिए अतिरक्ति पार्किंग व्यवस्था का सुझाव सदन में रखा। प्रधान देवेन्द्र बूड़िया ने जल्द ही अतिरिक्त पार्किंग बानने की घोषणा की।
डॉ.सरस्वती बिश्नोई संरक्षक जाम्भाणी साहित्य अकामदमी बीकानेर ने अपने विचारो में कहा कि महासभा में महिलाओं की भी भागीदारी हो, महिलाओं को महासभा से जोड़ना चाहिए व समाज के सभी सदस्यों को 29 नियमों का पालन करना चाहिए।
बैठक में ये रहे उपस्थित: आचार्य कृष्णानन्द, सुभाष देहड़ू वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जाम्भाणी साहित्य अकादमी संरक्षक डॉ. सरस्वती बिश्नोई, सेवकल अध्यक्ष विनोद धारणियां, रामस्वरूप धारणिया कोषाध्यक्ष, रामस्वरूप जोहर, कृष्णलाल सीगड़, जयकिशन सारण सचिव, बलदेव खोखर हिसार, मोहनलाल खिलेरी, बलदेव पंवार, मनोहरलाल कड़वासरा, वेदप्रकाश गोदारा, पूर्व सरपंच रामलाल मुकाम, सोहनलाल मुकाम, गोरधनराम बांगड़वा, लादूराम भादू, राणाराम नैण, जयसुख सीगड़ प्रदेशाध्यक्ष युवा मोर्चा राज., प्रहलाद गोदारा, अमित कड़वासरा सूरतगढ़, सदस्य, ओमप्रकाश भादू रोड़ा, बनवारीलाल भादू कूदसू, लक्ष्मण पूनियां जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा बीकानेर, महीराम बिश्नोई आदि उपस्थित रहें। रूपाराम बिश्नोई महासचिव ने मंच संचालन किया।