बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित होगी ऑनलाइन क्विज रामायण ज्ञान प्रतियोगिता 18 फरवरी को
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा द्वारा बीकानेर जिले के माहेश्वरी समाज के व्यक्तियों को भगवान राम के जीवन चरित्र पर आधारित धार्मिक ग्रंथ रामायण ज्ञान पर ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन 18 फरवरी को किया जा रहा है। ज़िला अध्यक्ष ललित झंवर ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए रमेश हुरकट को प्रभारी व डॉ राधेश्याम लाहोटी को उप प्रभारी नियुक्त किया गया है। बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा के पदाधिकारियों द्वारा इस प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन वरिष्ठ समाजसेवी मगनलाल चांडक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मोहता, बीकानेर शहर माहेश्वरी सभा अध्यक्ष झूमर सोनी, जेएनवी महिला समिति अध्यक्ष पदमा बजाज, ज़िला सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार बजाज, उपाध्यक्ष गोपीकिशन पेड़ीवाल व प्रचार मंत्री अनिल चांडक ने किया। कार्यक्रम प्रभारी रमेश हुरकट ने बताया कि इस ऑनलाईन प्रतियोगिता में माहेश्वरी समाज के बीकानेर जिले के किसी भी आयु के व्यक्ति महिला व पुरूष भाग ले सकते हैं।
प्रतियोगिता हिन्दी व अंग्रेजी दोनों माध्यम में होगी। प्रतियोगिता का परिणाम 19 फरवरी को सायं 7 बजे घोषित किया जाएगा। संपूर्ण जिले में प्रत्येक श्रेणी में प्रथम तीन स्थान ग्रहण करने वाले अभ्यर्थियों को शिल्ड व प्रशस्ति पत्र दिये जाऐंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अभ्यर्थी दिनांक 09 फरवरी से ऑनलाईन माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं जिसके लिए विद्यार्थियों को गुगल प्ले स्टोर से सिन्डीजी एप डाउनलोड करना होगा तथा इस एप के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।