पिता पुत्र के प्रेम का अनुपम उदाहरण पदम स्मारक देखने पहुंच रहे है विद्यार्थी, ली प्रेरणा

पिता पुत्र के प्रेम का अनुपम उदाहरण पदम स्मारक देखने पहुंच रहे है विद्यार्थी, ली प्रेरणा

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। सन सिटी इंग्लिश सेकंडरी स्कूल नोखा के बच्चों ने पदम स्मारक का भ्रमण किया। विद्यालय के बच्चों ने अध्यापक अविनाश पंवार व जयप्रकाश के नेतृत्व में पदम स्मारक का अवलोकन किया। शंकर कुलरिया ने बच्चों को डिजिटल लाइब्रेरी के बारे में बताया। वहां उपस्थिति महानुभावों ने बिद्यालय के बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जिनका उत्तर बच्चों ने बड़ी ही सहजता से दिया। छात्रा गुनगुन तावनिया, कृष्णा ओझा, हिमांशु सिंह ओर नैतिक मूंधड़ा से भामाशाह ने बहुत सारे अंग्रेज़ी भाषा मे प्रश्न किए। जिनका उत्तर इन दोनों बच्चों ने बड़ी ही सहजता से दिया।

बच्चों के अंग्रेज़ी बोलने की क्षमता को देखकर भामाशाह बहुत खुश दिखाई दिए व दोनों बच्चों को पुरस्कार राशि भेंट की। शाला निदेशक बजरंगलाल सारस्वत ने बताया कि बच्चों के लिए स्कूल में विशेष इंगलिश स्पॉकन की कक्षाएँ लगाई जाती है एवं बच्चों का ज्ञान बढाने के लिए इसके प्रकार के भ्रमण के आयोजन करते रहते है। इंगलिश स्पॉकन की कक्षाएं पवन जी मुधड़ा के द्वारा संचालित की जाती है।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page