नोखा में ट्रक और स्कॉर्पियो की भिड़ंत, 5 की मौत: रासीसर के पास हुआ गुजरात जाते समय हुआ हादसा, डॉक्टर दम्पति की बेटी सहित पांच की मौत, साथ में था नर्सिंग स्टॉफ

नोखा में ट्रक और स्कॉर्पियो की भिड़ंत, 5 की मौत: रासीसर के पास हुआ गुजरात जाते समय हुआ हादसा, डॉक्टर दम्पति की बेटी सहित पांच की मौत, साथ में था नर्सिंग स्टॉफ

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। हादसे में डॉक्टर दंपती, उनकी डेढ़ साल की बेटी समेत दो परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा नोखा क्षेत्र के रासीसर गांव के पास भारतमाला सड़क पर शुक्रवार सुबह पांच बजे हुआ। पांचों मृतक गुजरात के रहने वाले थे।

एसयूवी का आधा हिस्सा ट्रक के अंदर जा घुसा।
एसयूवी का आधा हिस्सा ट्रक के अंदर जा घुसा।

डॉ. शिवरान ने बताया कि सुबह स्कॉर्पियो और ट्रक के बीच टक्कर हुई है। इसमें गुजरात के डॉ. प्रतीक, उनकी पत्नी हेतल, गुजरात में ही कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर डॉ. पूजा, उनके पति के साथ ही डॉ. प्रतीक-हेतल की महज डेढ़ साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। पांचों का शव नोखा के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया जा रहा है। घटना के बारे में मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये लोग कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो पूरी तरह पिचक गई। इसमें सवार लोग कार में ही फंस गए। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। माना जा रहा है कि काफी देर तक इन्हें किसी ने संभाला ही नहीं, क्योंकि भारतमाला प्रोजेक्ट पर ज्यादा आवागमन नहीं है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

नींद आने की वजह से हुआ हादसा! पुलिस के मुताबिक माना जा रहा है कि स्कॉर्पियो चला रहे शख्स को नींद आ गई, जिससे कार ट्रक में घुस गई। इसमें फंसे लोगों के शव निकालने में ही भारी मशक्कत करनी पड़ी।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page