नोखा में प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम: पीएम ने केंद्र की योजनाओं के बारे में दी जानकारी, सोलर योजना का अधिक लाभ लेने का दिया संदेश
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा नगरपालिका में शुक्रवार को प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। पीएम ने केंद्र की सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमजन से सरकार की योजनाओं का वर्चुअल फीडबैक जाना। कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी रमेश देव, सहायक नोडल व नोखा बीडीओ राजेश व्यास नगरपालिका में उपस्थित रहे।
पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाकर डबल इंजन की सरकार बनाई है। राजस्थान में पिछले सरकार ने जल जीवन में घोटाले किए। जिसकी जांच की जा रही है। हम एक-एक करके अपने वादों को पूरा कर रहे हैं। मोदी की गारंटी पूरी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के लोगों को सोलर योजना का अधिक लाभ लेने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और स्वच्छ भारत बनाने का संदेश भी दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता कैलाश जेगला, आसकरण भट्टड़, जयकिशन जाट, महेंद्र संचेती, पुखराज सुथार, सुनील पुनिया आदि उपस्थित रहे।