नोखा में जलदाय विभाग की लापरवाही: घरों में गदें पानी की सप्लाई से आमजन परेशान, बाल्टी लेकर ऑफिस पहुंचे वार्डवासी
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के जोरावरपुरा क्षेत्र के कई वार्डों में सोमवार को जलदाय विभाग की लापरवाही से दर्जनों घरों में गंदे पानी की सप्लाई हुई। जिस कारण जोरावरपुरा क्षेत्र में दर्जनों घरों की पानी के स्टोरेज टैंकों में बदबू युक्त पानी आया और पानी की टंकी खराब हो गई। इस पर वार्ड़वासियों ने जलदाय विभाग के प्रति रोष जताया और दूषित पानी की सप्लाई से आक्रोशित लोगों ने विभाग के कार्यालय पहुंचकर गहरी नाराजगी जताई। इस दौरान मोहल्लेवासी गंदे पानी की बाल्टी लेकर जलदाय विभाग पहुंचे। इस दौरन वार्डवासियों व भाजपा नेताओं ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए पार्षद जेठूसिंह राजपुरोहित, गंगाराम पारीक, जगदीश भार्गव ने दोषियों पर कारवाई करने की मांग की। जेईएन राजेश नायक ने तत्काल कर्मचारियों को मौके पर रवाना किया व मामले की जांच करने के निर्देश भी दिए है।