आज से शुरू होगी जम्भवाणी कथा: दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगा आयोजन, महाशिवरात्रि पर होगा जागरण, रक्तदान शिविर 9 को
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान निर्वाण स्थल लालासर साथरी धाम पर जम्भवाणी कथा पांच मार्च से शुरू होने जा रही है। बिश्नोई महाकुंभ फाल्गुनी मेले के अवसर पर साथरी धाम पर हज़ारों श्रद्धालुओं का आगमन होता है। इस वर्ष पंच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान श्री जाभोजी की वाणी के साथ प्रारंभ होगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगी।
आस पड़ोस के गांवों से श्रोताओं के आने के लिए निःशुल्क बसों की व्यवस्था भी की गई है। कथा का वाचन लालासर साथरी धाम के महन्त स्वामी सच्चिदानंद आचार्य करेंगे। महाशिवरात्रि को रातभर जागरण का विशाल आयोजन होगा। जिसमें संतों के प्रवचन व सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजनों के माध्यम से भगवद्गुणानुवाद किया जाएगा।
कथा के समापन दिवस पर सुबह विराट यज्ञ होगा। जिसमें क्विंटलों घी की आहुति के साथ गुरू जम्भेश्वर भगवान की वाणी का समवेत पाठ होगा। तदुपरांत समाज में शिक्षा की चेतना के लिए विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले नौजवानों के साथ संवाद व संगम होगा। यह युवा सम्मेलन शिक्षा जगत में बहुप्रतिसादित है। इस अवसर पर रक्तदान शिविर भी होगा।