9 मार्च से चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन: सिरसा से सुबह 7.45 बजे रवाना होकर शाम 6 बजे पहुंचेगी नोखा, मुकाम मेला यात्रियों को मिलेगी सुविधा
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के मुकाम में 8 मार्च से भरने वाले फाल्गुनी मेले को लेकर रेलवे की ओर से मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल ट्रेन गुरु जांभोजी महाराज के मेले पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए इस रेल सेवा का संचालन किया जाएगा।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाड़ी संख्या 04757 सिरसा-नोखा मेला स्पेशल 9 मार्च को सिरसा से सुबह 7.45 बजे रवाना होकर शाम 6 बजे नोखा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04758 नोखा-सिरसा मेला स्पेशल 10 मार्च को नोखा से शाम 7 बजे रवाना होकर अगले दिन 11 मार्च को सुबह 4 बजे सिरसा पहुंचेगी। इस ट्रेन डींग, भट्टू, मंडी आदमपुर, जाखोद खेडा, हिसार, चड़ोद, सिवानी, झुंपा, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ व बीकानेर स्टेशन पर ठहराव होगा।