प्रशिक्षु आईपीएस आदित्य ने संभाली नोखा थाने की कमान: बोले- नशा व बाजार के अतिक्रमण पर डालेंगे नकेल
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा थाने में नवनियुक्त भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी आईपीएस आदित्य ने मंगलवार शाम को नोखा थानाधिकारी का कार्यभार संभाला। बाद में स्थानीय मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि नोखा में अतिक्रमण एवं बिगड़ी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। आईपीएस आदित्य ने कहा कि नोखा के बाजारों में हो रखे अतिक्रमण एवं अव्यवस्थित यातायात से उत्पन्न ट्रैफिक न्यू सेंस को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा व इनके प्रति कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस कार्यवाही में नोखा पुलिस, उपखंड अधिकारी व नगरपालिका के साथ मिलकर समन्वय से सुदृढ़ कार्ययोजना बनाकर आवश्यक कार्यवाही पर अमल किया जाएगा। साथ ही उन्होंने नोखा उपखंड क्षेत्र में व्याप्त नशे के कारोबार व नशे की लत पर अंकुश लगाने की बात कही। अब नोखा पुलिस जनहित के कार्यों में जुट कर आमजन को राहत प्रदान करेगी। आईपीएस आदित्य ने प्रारंभिक तौर पर बाजार के दुकानदारों एवं वाहन मालिकों से अपील की है कि वे अपने अतिक्रमण समय रहते हटा लें एवं वाहन मालिक जहां-तहां अपनी गाड़ी पार्क कर आम रास्तों को अवरूद्ध करना छोड़ दें। अन्यथा अगले सप्ताह से शुरू होने वाली पुलिस कड़ी कार्यवाही में उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।