मुकाम में फाल्गुन मेले का आयोजन: लोगों ने गुरु जम्भेश्वर भगवान की समाधि पर लगाई धोक, हवन कुंड में दी आहुतियां
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। बिश्नोई समाज के तीर्थ स्थल मुकाम में फाल्गुन मेले का आयोजन हुआ। इस अवसर पर हजारों लोगों ने गुरु जम्भेश्वर भगवान की समाधि पर धोक लगाई और पर्यावरण शुद्धि के लिए अखण्ड यज्ञ में घी खोपरो की आहुति दी। राजस्थान के साथ पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश आदि प्रांतों में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के जयकारों से समूचा मुकाम क्षेत्र विष्णु-विष्णु तू भण रे प्राणी के स्वर से गुंजता रहा।
आज फाल्गुन अमावस्या के मौके पर नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने भी समाधि पर माथा टेका। भगवान जांभोजी के जयकारे और विष्णु-विष्णु का जाप करते हुए कतार बद्ध हजारों श्रद्धालु अल सुबह से ही दर्शन कर व आहुति दी व पाहल ग्रहण की। देशभर से जुटे श्रद्धालु मुकाम में मौजूद संत गणो का आशीर्वाद लेते रहे। भक्तों ने पवित्र धोरे से नीचे उतर कर तालाब की मिट्टी निकाली। माना जाता है कि इस मिट्टी को हाथ से निकालकर लाने से पुण्य मिलता है।
मेला परिसर में अस्थाई सजी दुकानों पर जरूरतों के समान के लिए लगे बाजार में खरीदारी भी जमकर हुई। यहां देश के विभिन्न हिस्सों से कृषि जरूरतों के उपकरण बेचने वाले पहुंचे। मेले में श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान की समाधि पर धोक लगाने के लिए राज्य के दूर दराज स्थानों के अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश से भी बड़ी संख्या में बिश्नोई समाज के लोग परिवार सहित पहुंचे।