लोहे की जालियां चोरी करने के आरोपी गिरफ्तार: 16 बंडल लोहे के जाली और वारदात में काम ली गई टैक्सी जब्त

लोहे की जालियां चोरी करने के आरोपी गिरफ्तार: 16 बंडल लोहे के जाली और वारदात में काम ली गई टैक्सी जब्त

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए लोहे की जालियां चोरी करने का आरोपी रविवार शाम को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी के 16 बंडल लोहे के जाली जब्त किए। घटना में काम मे लोडिंग टैक्सी बरामद की है।

थानाधिकारी प्रशिक्षु आईपीएस आदित्य ने बताया कि 07 मार्च 2024 को मरोठी चोक निवासी नारायण प्रसाद ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसकी रिको इंडस्ट्रियल एरिया नोखा में जयश्री लघुउघोग के नाम से गैस वैल्डिंग जाली के व्यवसाय की फैक्ट्री है। 07 मार्च 2024 की रात को करीब एक बजे उसकी फैक्ट्री के पीछे की दीवार के ऊपर से फैक्ट्री में घुसकर फैक्ट्री में रखी जालियों के बंडल व प्लेन वायर गाड़ी में डालकर चोरी कर ले गया। जिसके सीसीटीवी फुटेज मेरे फैक्ट्री में लगे कैमरों में रिकॉर्ड है। जिस पर आईजी व एसपी बीकानेर ने मामले की गंम्भीरता को देखते हुए टीम का गठन कर तलाश व गिरफ्तार करने के आदेश दिए। नोखा पुलिस टीम द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश प्रारम्भ की गई।

टीम ने लग्न से कार्य करते हुए आरोपी के बारे में जानकारियां जुटाई तथा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सुचनाओं से रासीसर तालरिया बास हाल श्रीबालाजी निवासी कैलाशचन्द्र गिरफ्तार किया गया। आरोपी कैलाशचन्द्र विश्नोई द्वारा चुराए गए 16 बंडल लोहे की गैस वैल्डिंग की जालियां व घटना में काम मेंली लोंडिग टैक्सी को भी जब्त किया गया। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page