नोखा की जिला अस्पताल में जिरयाट्रिक वार्ड का उद्घाटन: पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने अस्पताल का निरीक्षण किया
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा के जिला अस्पताल में शुक्रवार को जिरयाट्रिक वार्ड का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने कहा कि राजस्थान सरकार हमारे परिवार के बुजुर्गों के बहेतर स्वास्थ्य और उपचार के लिए संकल्पित है और इसी कड़ी में अब नोखा की जिला अस्पताल में 10 बैड का एक आधुनिक वार्ड बनाया गया है जिसमे 5 बैड महिलाओं और पांच बैड पुरुष मरीजों के लिए है। जहां एक ही छत के नीचे, एक ही बैड पर 60 साल उम्र के बुजुर्गों को बीमार होने पर अस्पताल में भर्ती करवाने से लेकर छुट्टी होने तक सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधा बैड पर ही उपचार, दवा, जांच, एक्सरे, ऑक्सीजन कंस्लट्रेटर तक लगाये गए है, ताकि उन्हें कही भी आना जाना नहीं पड़े और तत्काल उपचार हो सके।
पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने जिरयाट्रिक वार्ड के उद्घाटन के दौरान मीडिया को जानकारी देते हुवे बताया कि नोखा के जिला अस्पताल में ऊपर का एक आधुनिक वार्ड बनाया गया। जिसमें 60 साल से अधिक आयु के बीमार मरीजों को अस्पताल में भर्ती करके उनका एक ही बेड पर बिना कुछ परेशानी के सभी प्रकार जांच खून, यूरिन, सीबीसी सहित सभी जांच और सैम्पल तक लिए जाएंगे और बैड पर ही रिपोर्ट मिलेगी। वार्ड में आपातकाल स्वास्थ्य उपचार के लिए वेंटीलेटर तक की सुविधा उन्हें तत्काल उपलब्ध करवा कर उनके जीवन का बचाने का प्रयास किया जाएगा और उन्हें स्वस्थ करके घर रवाना किया जाएगा। नोखा के जिला अस्पताल प्रभारी डॉक्टर सुनील बोथरा ने बताया कि परिसर के ऊपर वार्ड में साथ बेड लगाकर आधुनिक वार्ड बनाया गया है जिसमें चारों तरफ आरामदायक बेड, पर्दे, साफ सफाई और सुलभ शौचालय की व्यवस्था तक कि गयी है ताकि बीमार को अस्पताल में भर्ती होने बाद किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, डॉक्टर और नर्सिंग कर्मचारी उनके स्वास्थ्य पर निगाह रखेंगे।
वार्ड में डॉक्टर मुन्नीलाल पिलानियां, नर्सिंग ऑफिसर जेठाराम, अनिल दायमा, सत्यनारायण भार्गव, सुरेंद्र, महिला नर्सिंग लाली, डॉक्टर मनीष मीणा, वार्ड बॉय हरेंद्र, स्वीपर भंवर ओर गवरा देवी को लगाया गया है ओर उनके।फोन नम्बर भी दिए गए है जिन पर मरीज और उनके परिजन बेहतर उपचार ले सके। पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने जिला अस्पताल का निरीक्षण करके अस्पताल में भर्ती मरीजों के हाल-चाल और उनका उपचार दे रही डॉक्टरों की टीम से बातचीत करते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध की जानकारी ली।
इस अवसर पर पार्षद जेठूसिंह राजपुरोहित पूर्व विधायक बिश्नोई को मरीज़ों की पंजीयन विंडो के पास रखे फ्रिज के पास लेकर गए जहाँ फैली हुई गंदगी, खाली बोतलें, मक्खियां की जानकारी दी। जिसको देखकर पूर्व विधायक ने प्रभारी डॉक्टर सुनील बोथरा के सामने गहरी नाराज़गी की जताते हुए कहा कि पुराने फ्रिज को हटाकर नया फ्रिज तत्काल लगाया जाए ताकि गर्मी में मौसम में अस्पताल में आने वाले मरीजों को पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सके।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भाजपा नेता कालूराम भार्गव ने विधायक को बुजुर्गों, वरिष्ठ ओर दिव्यांग जनों के पंजीकरण के लिए हो रही समस्या अवगत कराई तो बिश्नोई ने प्रभारी को उनके लिए अलग से तत्काल पंजीयन व्यवस्था के निर्देश दिये।
इस अवसर पर डॉक्टर जयनारायण बिश्नोई, डॉ सुमित माचरा, डॉ गोविंद छिम्पा, पार्षद आसकरण भट्टड़, राधेश्याम लखोटिया, करण शर्मा, मनीष ओझा, राजू मालपाणी, सूरजमल उपाध्याय, रमेशनाथ, हेमंत सांदू, प्रिंस शर्मा सहित चिकित्सा कर्मी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।