दो बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत: हादसे में पांच लोग घायल, तीन गंभीर हालत में बीकानेर रेफर


नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के जसरासर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को सड़क हादसे में करीब 6 लोग घायल हो गए। घायलों को जसरासर अस्पताल में प्राथमिक इलाज किया व तीन जनों को बीकानेर रेफर किया। जसरासर पुलिस के जयकिशन ने बताया कि रजनी निवासी हनुमानगढ़ व विनोद निवासी हनुमानगढ़ बाइक पर सवार होकर काकड़ा से जसरासर की तरफ आ रहे थे जैसे ही स्टेट हाईवे 20 पर उड़सर कैंप के पास पहुंचे तो एक अन्य बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में सुखदेव, अर्जुनराम, राजूराम, रजनी, विनोद घायल हो गए। जिनको जसरासर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से दो को प्राथमिक इलाज के बाद रिलीव कर दिया वहीं सुखदेव, राजू व अर्जुन को बीकानेर रेफर कर दिया। जसरासर पुलिस ने मौके पर पहुंचर घटना की जानकारी जुटाई।



