अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा ने संभागीय आयुक्त काे दिया ज्ञापन, कलेक्टर पर करें कार्रवाई


नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के प्रतिनिधि मंडली ने संभागीय आयुक्त बीकानेर से मिलकर जिला कलेक्टर बीकानेर द्वारा शिष्टमंडल के साथ अशोभनीय व्यवहार व पेड़ों के लिए 363 शहीदों का अपमान करने पर राेष जताया। उन्हें ज्ञापन देकर जिला कलेक्टर पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। सीएम के नाम लिखे ज्ञापन में उन्हाेंने समय रहते कार्रवाई नहीं करने पर पूरे देश में अांदाेलन करने की चेतावनी दी। उन्हाेंने बताया कि 28 मार्च को पर्यावरण प्रेमी शिष्टमण्डल नोखा दैया, गंगापुरा, जयमलसर गांवाें की रोही में साेलर कंपनियाें की अाेर से राज्य वृक्ष खेजड़ियों की अवैद्य कटाई की लिखित शिकायत लेकर कलेक्टर के पास गया था। उन्हाेंने हरि खेजड़ियों के पेड़ को काटने वालों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की तो बीकानेर जिला कलेक्टर ने शिष्टमण्डल के साथ दुर्व्यवहार किया। खेजड़ली शहीदों का अपमान भी किया जिससे बिश्नोई समाज व पर्यावरण प्रेमियों में भारी आक्रोश है। ज्ञापन देने वालाें में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा व खेजड़ी बचाओ संघर्ष समिति, युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष जयसुखराम सीगड़, जीव रक्षा बीकानेर के अध्यक्ष मोखराम धारणिया, महासचिव रामकिशन डेलू, महासभा के कार्यालय सचिव हनुमानराम दिलोईया, खेजड़ी बचाओ समिति समिति के संयोजक मिलन गहलोत, जगदीश खिलेरी, सुनील बिश्नोई, बजरंग खीचड़, प्रेमकुमार पूनिया गंगापुरी, हेतराम दिलोईया, एडवोकेट शिवशंकर स्वामी, एडवोकेट सागरमल सिगड़, एडवोकेट रामगोपाल माल, नृसिंह भाटी, मोतीराम सिहाग आदि शामिल थे।



