नोखागांव में शीतला माता का दो दिवसीय मेला आज से


नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखागांव में स्थित शीलता माता मंदिर में शीतला माता का दो दिवसीय मैला सोमवार व मंगलवार को भरा जाएगा। जिसमें आसपास व दूर दूराज से आये ग्रामीण शीतला माता के धोक लगाकर बासेड़ा का भाेग लगायेंगें। नोखागांव के पूर्व सरपंच मेघसिंह राठौड़ ने बताया कि एक दिन पहले भाेजन बनाया जाता है। शीतला सप्तमी के दिन बासोड़ा के रूप में भोग लगाकर घरों में बासी ठंडा भोजन ही प्रसाद के रूप में खाया जाता है। मैले में युवा टीम को पेयजल, मंदिर परिसर, तालाब परिसर, सीसीटीवी कैमरे रूम की व्यवस्था जिम्मेवारी सौंपी गई है। ठाकुर मालमसिंह राठौड़ के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ता मेला व्यवस्था की तैयारियांे में लगे हुए है। मंगलवार को भी शीतला अष्टमी का भोग लगाया जायेगा। जिसमें नोखा शहर के साथ ग्रामीण श्रद्धालु भी भारी संख्या में मंदिर दर्शनार्थ पहुंचेगें। रविवार को रात्रि में शीतला माता मंदिर परिसर में संत महात्माओं के सानिध्य में जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी।



