नोखा में मतदाता जागरूकता अभियान: वोट करने का दिया संदेश, छात्रों ने आकृति बनाई
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कम वाली पंचायत हिम्मटसर गांव में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजन किया गया। तहसीलदार चन्द्र शेखर टाक ने बताया कि राजकीय जवाहर मल बजाज बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हिम्मटसर में प्रभात फेरी निकाल कर शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। छात्र-छात्राएं हाथों में तख्तियां लिए मतदान के प्रति सजग रहने के नारे लगाते हुए गली मोहल्ले से निकलते हुए मुख्य बाजार से वापिस विद्यालय प्रांगण में उपस्थित हुए।
विद्यालय प्रांगण में प्रभारी ललिता रोहितवाल ने शपथ दिलवाई। सुपरवाइजर हरिराम गर्ग एवं शिक्षक नरेंद्र सिंह राठौड़ ने मतदान के प्रति जागरूकता एवं एवं इवीएम मशीन की जानकारी दी। स्वीप प्रभारी सहायक विकास अधिकारी राजेश व्यास के अनुसार पीएमश्री महात्मा गांधी विद्यालय में छात्रों ने वोट की आकृति बनाई।
साथ ही रैली निकालकर संदेश दिया। प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने नारों एवं शपथ दिलवाकर गतिविधि करवाई। समग्र शिक्षा के दिनेश उपाध्याय ने बताया कि रंगोली में राधा मेघवाल, सुलोचना एवं बिन्दु विश्नोई विजेता रही। पोस्टर प्रतियोगिता में अनुष्का साध सीता डूडी, स्वरूप कंवर विजेता रहे।